कच्ची शराब के साथ गैंगस्टर व उसका साथी गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
गोरखपुर। विधानसभा चुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक राजघाट रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अनूप मिश्र एवं पुलिस टीम ने कच्ची शराब के साथ एक गैंगस्टर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा द्वारा गोरखपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर सोनम कुमार, क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह व रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक थाना क्षेत्र में गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चक्र दोयम थाना राजघाट निवासी श्रीचंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय रामप्यारे निषाद व झड़वा थाना रामगढ़ ताल निवासी वीरेंद्र निषाद पुत्र शुभकरण निषाद को हरबर्ट बंदे तिराहे से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनूप कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार एवं कांस्टेबल कुंदन कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628