आईटीआई बस्ती में रोजगार मेला 14 मार्च को
(नीतू सिंह)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में चौदह मार्च को जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने दी है।
उन्होंने बताया है कि इसमें अशोक लीलैण्ड पन्तनगर, हैवेल्स इण्डिया लि., बद्दी हिमांचल प्रदेश वैराक इंजीनियरिंग लि. पन्तनगर कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी। प्रशिक्षार्थियों को नियोजित कराने का कार्य ग्रैविटी प्रा. लि. नोयडा प्लेसमेन्ट पार्टनर के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आई.टी.आई. उत्तीर्ण अभ्यर्थी 14 मार्च को प्रातः 10.00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628