विस. 310 बस्ती सदर : बसपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन वर्मा की जनता से अपील
विधानसभा क्षेत्र 310 बस्ती सदर से बसपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन की मतदाताओं से अपील अपील
हे बाबू, हे बहिनी, हे काका, चुनाव प्रचार खतम भईल, कोशिश रहा कि सबके पास सनेसा पहुंचे, के जाने हम खुद पहुंच पाइल होई तो मन में कुछ न रक्खल जाई।
03 मार्च को हाथी वाले बटन को दबाकर अपने बेटे डा. आलोक रंजन को दिल से आशीर्वाद दें।साथियों, आप बेहतर ढंग से अवगत है कि चुनाव के बाद कौन सुनेगा। आपका बेटा आलोक रंजन प्रमुख समाज सेवी डा. वी. के. वर्मा का बेटा है। कोई भूल चूक हुई होगी तो माफ करियेगा और अपने बेटे आलोक रंजन को सेवा का एक मौका दें। बड़ी बड़ी बात करने, झूठ बोलने से क्या मिलेगा। मेरे विपक्षी प्रत्याशियों को आप देख ही रहे हैं कि वे कौन लोग हैं और कितना काम आयेंगे। राजनीति में पढ़े लिखे योग्य लोगों को मौका दें। आपका बेटा हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा मिलेगा। हमने अपने मन की बात बता दिया। आप लोग भी हाथी वाले खाने पर बटन दबाकर अपने बेटे को मौका जरूर दें।चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर मारी मतों से विजयी बनायें !
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628