बस्ती : कोटे की दुकान निलम्बित
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र)। जिले के विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत कचनी की उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित कर दी गई है। यह कार्यवाही वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच के बाद की गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि कुदरहा विकास खण्ड के कचनी गांव के उपभोक्ता सुभाष चन्द्र पुत्र राम पियारे व राजमती आदि ने चौदह मार्च को जिलाधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के अनियमितता की शिकायत की थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित दर विक्रेता गिरजा देवी की दुकान को निलम्बित कर दिया गया है। डीएसओ सत्यवीर सिंह ने सभी कोटेदारों को निर्देशित किया है कि सभी कोटेदार नियमानुसार वितरण सुनिश्चित करें। शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628