बस्ती : पीएम मातृ वंदना सप्ताह कल से, पूरा करेंगे बैकलॉग का लक्ष्य

                             (विशाल मोदी) 

बस्ती(उ.प्र.)। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 21 से 27 मार्च तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए लाभार्थियों को लाभांवित कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

अधिशासी निदेशक सिफ्सा/मिशन निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पीएम मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति की तृतीय त्रिमासिक बैठक में प्रत्येक त्रिमास में पंजीकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। राज्य का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के लाभार्थियों को तीन किश्तों में पोषण के लिए 5000 रुपये उनके खाते में दिये जाते हैं, जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि कोविड काल के कारण जहां अन्य योजनाओं की प्रगति प्रभावित हुई है, वहीं पीएम मातृ वंदना योजना की प्रगति पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। अब स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं, इसलिए किसी कारण से छूटे हुए लाभार्थियों को लाभांवित करने के लिए मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के अंतर्गत बैकलॉग निस्तारण कैम्प व नए पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से वार्षिक लक्ष्य हासिल करते हुए सभी पात्र लाभार्थियों को लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। इस सप्ताह में एसओ अनुमोदन(प्रभारी चिकित्साधिकारी का अनुमोदन), लांबित द्वितीय किश्त आवेदन, लांबित तृतीय किश्त आवेदन, करेक्शन क्यू, जीरो लाभार्थी आशा एवं 90 दिन से अक्रियाशील आशा के मामलों का भी निस्तारण कराया जाएगा।

  2782 लाभार्थियों को किया जाएगा लाभांवित

डॉ. वर्मा ने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के दौरान जिले के 2782 लाभार्थियों को लाभांवित कराने का प्रयास किया जाएगा। शासन की ओर से जिले के लिए प्रति माह 1092 का लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष 21-22 के लिए 13107 लाभार्थियों को लाभांवित कराने का लक्ष्य दिया गया था। 28 फरवरी तक इसमें से 10325 को लाभांवित कराया जा चुका है, जो लक्ष्य का 79 प्रतिशत है। लक्ष्य के सापेक्ष 2782 लाभार्थी जो छूटे हैं, उन्हें मातृ वंदना सप्ताह में लाभांवित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी किसी कारण से छूट गए हैं, वह इस सप्ताह के दौरान अपने नजदीकी सीएचसी से संपर्क कर लाभ उठा सकते हैं।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत