बस्ती : फिरौती के लिए अपहृत अखंड को छुड़ा लाई बस्ती पुलिस : दो सगे भाईयों ने किया था अपहरण : गिरफ्तार
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.)। जिले के रुधौली कस्बे से छ: दिन पहले फिरौती के लिए अपहरण किये गये कपड़ा व्यवसायी अशोक कसौधन के 13 साल के बेटे अखंड कसौधन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अखंड को सहजनवां नगर पंचायत के शिवपुरी कालोनी स्थित एक मकान पर दबिश देकर किडनैपर्स के चंगुल से मुक्त कराया गया। पहेली बन चुके इस अपहरण कांड के खुलासे में उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद की सूझबूझ ने एक कड़ी पकड़ी, तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। अलबत्ता यह जरुर है कि इस मामले में पूरे रेंज की पुलिस को खासी मसक्कत करनी पड़ी और एसटीएफ को भी लगाया गया था। (अपहृत बच्चे की बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली पुुलिस टीम के साथ आईजी राजश मोदक, एसपी आशीष श्रीवास्तव, अखण्ड और उसके माता - पिता। पीछे खड़े दोनों नकाबपोश गिरफ्तार अपराधी हैं ) आईजी रेंज राजेश मोदक और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उक्त अनावरण की जानकारी दी। अपहरणकर्ता सूरज सिंह और आदित्य सिंह ...