बस्ती : पुलिस मुठभेड़ में छ : गिरफ्तार, पुलिस पार्टी को 50 हजार ईनाम
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले में हर्रैया पुलिस और एसओजी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में पहले एक व्यक्ति को घायल कर गिरफ्तार किया, फिर उसी की निशानदेही पर पांच और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पुलिस मुठभेड़ गेहूं के खेत में हुई। पुलिस ने अपराधियों के पास से चोरी की ग्यारह मोटरसाइकिल बरामद की है। आईजी जोन राजेश मोदक और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को पचीस पचीस हजार रु. के पुरस्कार की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार यह एक अन्तरजनपदीय गिरोह है, जो वाहनों की लूट और छिनैती करता है।
हरैया थाना क्षेत्र के बड़हरकला के रतन बाबा मंदिर के पास से अपराह्न करीब चार बजे वाहन लुटेरे / छिनैती करने वाले छ: अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया, जवाबी फायरिंग में राज सिंह पुत्र श्याम प्रताप सिंह निवासी खम्हरिया सुजात थाना हरैया बस्ती के बायें पैर में गोली लगी। घायल को इलाज हेतु सीएचसी हर्रैया ले जाया गया। इस इनकाउंटर में घायल राज सिंह के अलावा हर्रैया के ही बड़हर कला निवासी नीरज पाण्डेय पुत्र राम प्रकाश पाण्डेय, हर्रैया के ही महूघाट निवासी रोहित उर्फ लल्ला पुत्र रामशंकर सोनकर, इसी थाने के बरगदवा माफी निवासी विपिन वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा, बरगदवा के ही राजेश कुमार उर्फ मोनू सिंह पुत्र सभाजीत सिंह एवं खम्हरिया सुजात निवासी अमर सिंह पुत्र श्याम प्रताप सिंह उर्फ मिल्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी और लूट की ग्यारह बाईक और 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा न दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। घटना उस वक्त हुई जब रतन बाबा मंदिर के पास बाईक सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में राजसिंह के बायें पैर में गोली लग गयी। दूसरे को बाईक से कूदकर भागते हुए पुलिस ने दबोच लिया। इन दोनों ने पूछताछ में चार अन्य साथियों का नाम बताया। चारों को इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया और ग्यारह मोटर साइकिल बरामद की गई। इस सम्बन्ध में हर्रैया थाने पर आईपीसी की धारा 307 / 504 / 506 / 379 / 411 / 413 / 420 / 467 /468 / 471 और शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25/27 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार करने पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विजय सिंह, एसओजी प्रभारी उ.नि. उमेश चन्द वर्मा, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक दुर्गविजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कन्हैया पाण्डेय, महिला उप निरीक्षक अनिता यादव, एसओजी के हेका. दिलीप कुमार, विजय प्रकाश दीक्षित, का. अजय कुमार यादव, विजय यादव, अभिषेक तिवारी, सर्विलांस सेल के का. संतोष कुमार यादव, व जितेन्द्र यादव, हर्रैया थाने के का. संदीप यादव, विश्वजीत विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, चन्द्रकान्त पाण्डेय, प्रद्युम्न सिंह, अभिषेक यादव, एवं चन्द्रशेखर यादव शामिल रहे। कार्यवाई की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि उनके और आईजी जोन राजेक मोदक कीी तरफ से पुलिस पार्टी को पचीस पचीस हजार रु. ईनाम की घोषणा की गई है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628