किलकारी हास्पिटल ने नवजात को दी नई जिन्दगी
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले के कप्तानगंज में स्थित किलकारी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम ने एक नवजात मासूम बच्चे को नई जिंदगी दी है। जो लगभग असम्भव मालूम हो रहा था। करीब साढ़े छ: महीने की गर्भावस्था के दौरान ही बच्चा पैदा करना पड़ा था और मां की मौत हो गई थी। इसके बाद करीब ढाई माह के अथक परिश्रम के बाद किलकारी हास्पिटल ने बच्चे पूरी तरह स्वस्थ करने के बाद उसके परिजनों को सौंपा तो लोग गदगद हो गये और अस्पताल परिवार के प्रति आभार प्रकट किया किया और ढेरों दुआएं दीं।
बीते फरवरी माह में उक्त किलकारी हास्पिटल में प्री मेच्योर बच्चे का जन्म हुआ था और जन्म के समय ही बच्चे के माँ की मृत्यु हो गयी। ये बभनान क्षेत्र का परिवार था, जो कई जगहों से वापस हो चुका था। अन्त में किलकारी ने उन्हें भरोसा दिया और अपनी कोशिशों पर लगातार जुटे रहे।जन्म के समय से ही बच्चे की हालत काफी नाजुक थी। बच्चे के बचने की उम्मीद कम होने से किलकारी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बड़ा चांस लिया गया। बच्चे के जन्म केवल 26 हफ्ते में ही होने के कारण बच्चे का वजन महज 1 किलो 100 ग्राम था। बच्चे की स्थिति काफी नाजुक थी। बच्चे को सांस लेने ने में दिक्कत थी। पीलिया, सेप्सिस (गंभीर संक्रमण) और सांस लेने में भी परेशानी थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चे को किलकारी हॉस्पिटल कप्तानगंज भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने बच्चे का उपचार शुरू किया। बच्चे को 7 दिन ऑक्सीजन पर रखकर, 14 दिन एन्टी बायोटिक चलाया गया। इसके बाद दो महीने जार में रखकर डॉ. सी. एम. पटेल के कुशल निगरानी और परामर्श के फलस्वरूप बच्चे को नई जिंदगी मिली।अस्पताल ने बच्चे को तेईस अप्रैल को उसके अभिभावकों को सौंप दिया। अब बच्चे का वजन एक किलो 880 ग्राम हो गया है। मामूली खर्च पर मासूम को नई जिंदगी देने वाले किलकारी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. सी. एम. पटेल के प्रति बच्चे के परिजनों ने आभार जताते हुए हॉस्पिटल की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। बच्चे के अभिभावकों ने अस्पताल परिवार की प्रशंसा करते हुए तमाम दुआएं उनकी झोली में डाल दीं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. : - 9450557628