एमएलसी चुनाव : मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, प्रशिक्षण सम्पन्न, चुनाव नौ को : सौम्या अग्रवाल
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। बस्ती - सिद्धार्थ नगर स्थानीय निकाय के लिये विधान परिषद क्षेत्र हेतु पीठासीन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें तीनो जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी / एडीएम तथा पीठासीन अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। इसके अलावा सभी बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं का समुचित जांच करने के उपरान्त ही मतदान केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता को मतदान करने के लिये बैगनी रंग का स्केच पेन मतदान केन्द्र में उपलब्ध कराया जायेगा, इसलिए किसी मतदाता को अपने साथ पेन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतपत्र पर अंकों में 1, 2, 3 लिखकर मतदान करना होगा। इसलिये मतपत्र पर कोई चिन्ह बनाने, हस्ताक्षर करने, अंगूठा लगाने या किसी प्रकार का पहचान का चिन्ह अंकित करने से मतपत्र अवैध हो जायेगा।उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान पार्टी के साथ-साथ अन्य किसी भी व्यक्ति को मोबाइल, कागज और पानी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि निरक्षर एवं दृष्टिबाधित मतदाता को मतदान करने के लिये सहयोगी की अनुमति दी जायेगी। इसके लिये उसे घोषणा पत्र भरना होगा। एक सहयोगी केवल एक मतदाता के साथ ही जा सकेगा। मतदाता सूची की वर्किंग कांपी में रिटर्निंग आफीसर द्वारा स्पष्ट रूप से निरक्षर या दृष्टिबाधित मतदाता के नाम के आगे चिन्हांकन किया जायेगा। इसके आधार पर पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र में बाकी प्रक्रिया पूरी करायेंगे। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि मतदान 09 अप्रैल 2022 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतपत्र पर मतदान वरीयता मत के आधार पर किया जायेगा। इसके लिये मतदाता उम्मीद्वार के नाम के आगे अधिमान के अनुसार 1, 2, 3 अंक अंकित करेंगे। वरीयता प्रदान करते समय अंक का प्रयोग किया जायेगा। इसको शब्द में लिखने पर मतपत्र अवैध हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान करने की विधि चस्पा की जायेगी, जिसे पढ़कर मतदाता मतदान कर सकेंगे।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सी.आर.पी.एफ. की तैनाती की जायेगी। मतदान केन्द्र के अन्दर ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को वैध पहचान पत्र लागाना होगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 विवेक ने मतदान प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर एम.एल.सी. चुनाव के लिये आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक शिवप्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत, जी.के. झा, गुलाब चन्द्र, अतुल आनन्द, डिप्टी कलेक्टर शैलेश दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, शेषमणि उपाध्याय, सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन अधिकारीगण उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628