बस्ती : सड़क हादसे में छात्रा की मौत
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। हंसराज लाल इण्टर कालेज में प्रेक्टिकल की परीक्षा देने जा रही करीब अठारह वर्षीय छात्रा की पुरानी बस्ती क्षेत्र के मकबूल गंज के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में उसकी सहेली को भी चोटें आयीं, जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
बस्ती - कांटे मार्ग पर 26 अप्रैल की सुबह प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के बोदवल निवासी वैष्णवी प्रजापति उर्फ खुशी इण्टरमीडिएट की छात्रा थी। वह अपनी स्कूटी से घर से निकली टेमी निवासी अपनी अपनी सहेली को मुण्डेरवा के पास गोदमवा तिराहे से अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर हंसराज लाल इण्टर कॉलेज गनेशपुर प्रैक्टिकल देने के लिए रवाना हुई।बस्ती - कांटे मार्ग पर मकबूलगंज के पास वह पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी दोस्त को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुँची। जहां वैष्णवी को मृत घोषित कर दिया गया। उसकी दोस्त को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृत छात्रा वैष्णवी मुंडेरवा के समाचार पत्र वितरक महेंद्र प्रजापति की भतीजी थी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628