बस्ती में अब जून तक मिलेगा फ्री राशन : सौम्या अग्रवाल डीएम
(नीतू सिंह)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिले के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, खाद्य तेल तथा चीनी का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि इन वस्तुओं को नेफेड द्वारा ब्लाक गोदामों पर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त वस्तुओं का पारदर्शी ढंग से वितरण करायें। समय-समय पर सामग्री का सैम्पल टेस्टिंग खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा. खाद्यान एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. खाद्यान का निःशुल्क वितरण अप्रैल से जून 2022 तक कराया जायेगा। इस अवधि में निःशुल्क चीनी भी वितरित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस दौरान रु0-2.00 प्रति किग्रा गेहूं तथा रु0-3.00 प्रति किग्रा. चावल के व्यय को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इसके लिये कोटेदार को कोई अग्रिम धनराशि जमा नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त वस्तुओं के वितरण में पोर्टेबिलिटी सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। उपभोक्ता इन वस्तुओं को अपनी मूल दुकान से ही प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना की समीक्षा के लिये अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है, जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी सदस्य नामित किये गये हैं। उचित दर दुकानों पर वस्तुओं के वितरण के समय नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628