पुरानी बस्ती पुलिस ने 48 घण्टे में ढूंढ़ लिया लापता बच्चा
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिक लड़के को 48 घण्टे के अन्दर बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे उसके पिता के संरक्षण में दिया गया है।
उक्त नाबालिग लड़के की गुमशुदगी की एफआईआर पुरानी बस्ती थाने में मुअसं. 157 / 2022 पर आईपीसी की 363 के अन्तर्गत दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष पुरानी आलोक श्रीवास्तव द्वारा गुमशुदा नाबालिक बालक को 48 घंटे के अन्दर तीस मई को रेलवे स्टेशन बस्ती से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति (C.W.C.) के समक्ष प्रस्तुत किया और सीडब्ल्यूसी की सहमति से बच्चे को उसके पिता की सुपुर्दगी मे दिया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती आलोक श्रीवास्तव, उ. नि. मनोज त्रिपाठी एवं आरक्षी मनोज यादव द्वितीय शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628