बभनान में गेहूं बेचने के बहाने 50 हजार की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम

                          (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। गेहूं बेचने का झांसा देकर व्यापारी से पचास हजार रु. की ठगी करने वाले को गौर पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से फर्जी न. प्लेट लगी बाइक और कट्टा कारतूस के अलावा ठगी के 50 हजार रु. भी बरामद कर लिए हैं। एसपी ने पुलिस की इस सफलता पर पुलिस टीम को 25 हजार रु. पुरस्कार की घोषणा की है। इस खुलासे से प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व में बभनान चौकी प्रभारी जनार्दन प्रसाद और सर्विलांस सेल को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। क्योंकि इस वारदात को बड़े ही शातिर और नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया था।

नगर पंचायत बभनान के वार्ड न. 3 लोहिया नगर निवासी गोविन्द लाल पुत्र कृष्णा प्रसाद के भटहा सम्मय गेट के बगल स्थित किराने व गल्ला की दुकान पर 17 मई को सायं करीब चार बजे बभनान नगर पंचायत के वार्ड न. 7 निवासी शिवनरायन एक अज्ञात व्यक्ति को लेकर गया और 28 क्विंटल 56 किलोग्राम गेहूं बेचने का सौदा किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनान पर बुलाया। गोविन्द 50 हजार का इन्तजाम करके पिकप लेकर वहां पहुंचा तो अज्ञात व्यक्ति (जिसने गेहूं बेचने की बात कही थी) ने डॉक्टर को पैसा देने की बात कहकर 50 हजार लेकर अस्पताल में गया। कुछ ही देर में बाहर निकलकर लेबर लाने जाने का बहाना बना कर रफूचक्कर हो गया। कुछ समय बीत जाने पर उसके न आने पर गोविन्द ने पूछा तो शिवनरायन ने कहा मैं उसे नहीं जानता। तब गोविन्द को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। मामले में गोविन्द की सूूचना पर गौर थाने पर मुअसं 111 / 2022 पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई थी।
 पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में प्रभारी चौकी बभनान उ.नि. जनार्दन प्रसाद व प्रभारी सर्विलांस सेल उ.नि. दुर्विजय की टीम घटना के खुलासे के लिए लगातार सक्रिय थी। पुुलिस ने उस शातिर टप्पेबाज ठग को हर्रैया - बभनान तिराहे से 30 मई को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान गोण्डा जिले के थाना परसपुर के नौसहरा परसपुर गांव निवासी जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजन पुत्र स्व. नरेन्द्र बहादुर सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने जितेन्द्र के पास से 50 हजार रुपये नगद, एक नोकिया कीपैड मोबाइल फोन, यूपी 32 जीआर 5379 की फर्जी न. प्लेट लगी पैशन प्रो मोटरसाइकिल, 12 बोर का एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजन के विरुद्ध थाना गौर पर मुअसं. 130/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
         पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम 

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा चोरी / टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करने एवं चोरी / टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹ 25000/- का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल, बभनान चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद,  प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक दुर्विजय, गौर थाने के उप निरीक्षक विजयकान्त यादव, सर्विलांस सेल के का. जितेन्द्र यादव, गौर थाने के हेका. चन्द्रशेखर यादव, का. श्रीकान्त यादव एवं राहुल मिश्र शामिल रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖   

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत