बस्ती पहुंची हिन्दुस्तान रसायन यूरिया की पहली रैक, पूजन के साथ वितरण शुरु
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। हिन्दुस्तान रसायन उर्वरक लि. गोरखपुर इकाई की पहली रैक आज रेलवे माल गोदाम पर आ गई है। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन के उपरांत खाद का डिस्पैच उप विक्रेताओं को शुरु किया गया। यह रैक आने के साथ ही किसानों में अपना यूरिया के प्रति खासा उत्साह है।
उक्त जानकारी देते हुए कम्पनी के मार्केटिंग आफिसर रवि भण्डारी ने बताया कि गोरखपुर इकाई में पर्याप्त यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उप विक्रेताओं को ट्रक तथा रैक के माध्यम से सीधे भी आपूर्ति की जा रही है। प्रमुुख वितरक दिनेश गुुप्ता ने कहा कि इस रैक के आने से किसानों में खुशी की लहर है।इस अवसर पर कम्पनी के वरिष्ठ मार्केटिंग आफिसर आदर्श सिंह, रवि भण्डारी, क्षेत्र सहायक अखिलेश पाण्डेय, हैण्डलिंग एजेण्ट प्रतिनिधि तथा प्रमुख वितरक दिनेश गुप्ता, अमन गुप्ता, आनन्द छापड़िया, अनिल चौधरी एवं पवन अग्रवाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628