केपीएस पब्लिक स्कूल आहर में टापर्स पुरस्कृत, फर्स्ट रैंक लाने वाले सर्वजीत को मिली सायकिल
(नीतू सिंह)
सोनहा (बस्ती) । स्थानीय केपीएस पब्लिक स्कूल आहर में परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र - छात्राओं में रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया गया है।
उक्त अवसर पर केपीएस पब्लिक स्कूल आहर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उप निरीक्षक दयानन्द यादव रहे। विद्यालय टॉपर्स में सर्वजीत यादव प्रथम रैंक, अंकिता पांडेय द्वितीय रैंक और रिया यादव ने तृतीय रैंक हासिल किया। मुख्य अतिथि एसआई यादव द्वारा विद्यालय टॉपर सर्वजीत यादव को पुरस्कार में साइकिल व अन्य को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दयानन्द यादव ने कहा कि छात्र छात्राओं को पुरस्कृत और सम्मानित किये जाने से बच्चों के अन्दर और अधिक मन लगाकर पढ़ाई करने की ललक पैदा होती है और स्वस्थ स्पर्धा की भावना का विकास होता है।इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों को पठन पाठन का बेहतर माहौल मिले, इसके लिए हर सम्भव प्रयास हमेशा होते रहते हैं। प्रबन्धक श्री पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय परिवार आह्लादित है। कोरोना काल के बाद से तमाम चीजों पर ध्यान देते हुए शिक्षा का अच्छे से अच्छा वातावरण बनाने का लगातार प्रयास पूरे विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है।इस मौके पर अध्यापिका शैलवी पाण्डेय, सावित्री चौधरी, रूबी पाण्डेय, ममता विश्वकर्मा, वैष्णवी गुप्ता, पिंकी गुप्ता, अध्यापक विनय शर्मा एवं दीपक पाठक मौजूद रहे। इसके अलावा अभिभावक व आगंतुक सुनील यादव, सुग्रीम यादव, संतोष गुप्ता, दिलीप कुमार, अजय पाण्डेय, राकेश यादव एवं परमात्मा चौधरी सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628