रूधौली अपहरण कांड के पीड़ित को सीडब्ल्यूसी ने माता पिता को सौंपा
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। रुधौली थाना क्षेत्र के बहुचर्चित अपहरण कांड के पीड़ित बालक को मुकामी पुलिस ने सोमवार को सीडब्ल्यूसी बस्ती के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से आवश्यक कार्यवाही के बाद न्याय पीठ के द्वारा बालक को माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया। बीते 23 अप्रैल को रुधौली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालक के अपहरण की घटना हुई थी। जिसे बस्ती पुलिस ने बड़ी ही जद्दोजहद और सूझबूझ का परिचय देते हुए 30 अप्रैल को बरामद किया था। बालक नाबालिक होने के नाते सोमवार को बाल कल्याण न्याय पीठ के समक्ष उसके माता पिता के साथ प्रस्तुत किया गया था।
न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉ. संतोष श्रीवास्तव की टीम ने संबंधित पत्रावली की जांच करते हुए कानूनी औपचारिकता के बाद बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्दगी में दे दिया। न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र ने बताया कि संवैधानिक औपचारिकता के बाद बालक को माता-पिता की सुपुर्दगी में दिया गया है। माता पिता ने बच्चे के देखरेख और संरक्षण, समपोषण, शिक्षा की जिम्मेदारी ली है। बाल कल्याण समिति ऐसे सभी बालकों की जिम्मेदारी लेती है, जिन्हें देख रेख और संरक्षण की आवश्यकता होती है। न्याय पीठ के सदस्यों ने बालक का हौसला बढ़ाते हुए अपने भविष्य के प्रति जागरूक होने की सलाह दी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628