आजादी की दीवानी डॉ. ऊषा मेहता : आजादी का अमृत महोत्सव
!! देश की आज़ादी के 75 वर्ष !!
"आज़ादी का अमृत महोत्सव" में आज हैं - महान स्वतन्त्रता सेनानी "भारत की पहली रेडियो वूमेन" "डॉ. उषा मेहता" - भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान "खुफिया रेडियो स्टेशन" सेवा प्रसारण शुरू करने वाली उषा मेहता जी का जन्म - गुजरात में सूरत के पास "सरस" नामक एक छोटे से गाँव में 25 मार्च 1920 को हुआ था।
प्रस्तुति - शान्ता श्रीवास्तव
उषा मेहता समेत काँग्रेस के कुछ छोटे नेता गिरफ्तार होने से बच गये थे। ये लोग गोवालिया टैंक मैदान पर तिरंगा फहराकर बापू के भारत छोड़ो आन्दोलन की आवाज़ बने रहे। लेकिन बड़े नेताओं की ग़ैरमौजूदगी में उनकी आवाज़ कहाँ तक सुनी जाती तब आइडिया आया। नौ अगस्त 1942 की शाम काँग्रेस के कुछ युवा समर्थकों ने बॉम्बे में बैठक की। इन लोगों का विचार था कि भारत छोड़ो आन्दोलन की आग मद्धिम नहीं पड़नी चाहिये। इसके लिये कुछ कदम उठाने ज़रूरी थे। इन लोगों का मानना था कि अख़बार निकालकर अपनी बात लोगों तक नहीं पहुँचा पायेंगे। क्योंकि ब्रिटिश सरकार के दमन के आगे अख़बार की पहुँच सीमित होगी। इस बैठक में रेडियो की समझ रखने वाले उषा मेहता जी जैसे कुछ युवा भी थे, और संचार के नये साधन रेडियो के इस्तेमाल के जरिये क्रान्ति की अलख जगाने की बात कही। 14अगस्त 1942 को उषा मेहता ने अपने सहयोगियों के साथ काँग्रेस खुफ़िया रेडियो सर्विस स्टेशन की पहली घोषणा की। अँग्रेजों के खिलाफ "खुफिया रेडियो स्टेशन" शुरू करने वालों में उषा मेहता जी के साथ बाबू भाई ठक्कर, विट्ठलदास झवेरी और नरीमन अबराबाद प्रिंटर थे। प्रिंटर इंग्लैण्ड से रेडियो की टेक्नालॉजी सीखकर आये थे। उषा मेहता को उस "खुफ़िया रेडियो सर्विस" की एनाउंसर बनाया गया। पुराने ट्रांसमीटर को जोड़ तोड़कर इस्तेमाल में लाये जाने लायक बनाया गया और इस तरह से अँग्रेजों के खिलाफ सीक्रेट रेडियो सर्विस (काँग्रेस रेडियो) की शुरूआत हुई। उषा मेहता अपने साथियों के साथ मिलकर एक खुफ़िया ठिकाने पर "कांग्रेस खुफिया रेडियो" की स्थापना की। पहले प्रसारण में उषा मेहता ने धीमी आवाज़ में रेडियो प्रसारण में घोषणा की- "ये कांग्रेस रेडियो की सेवा है, जो 42.34 मीटर पर भारत के किसी हिस्से से प्रसारित की जा रही है।" उस वक़्त उषा मेहता के साथ बाबू भाई ठक्कर, विट्ठलदास झवेरी, चन्द्रकान्त झवेरी और मनका मोटवानी थे। मनका मोटावानी शिकागो रेडियो के मालिक थे। उन्होंने ही रेडियो ट्रांसमिशन का कामचलाऊ उपकरण और टेक्निशियन उपलब्ध कराये थे। कई काँग्रेसी नेता भी जुड़े थे। आज़ादी के आन्दोलन को आवाज़ देने के लिए काँग्रेस रेडियो शुरू हो चुका था। काँग्रेस रेडियो के साथ युवा काँग्रेसियों के नेताओं के साथ डॉ. राम मनोहर लोहिया, अच्युतराव पटवर्धन और पुरुषोत्तम जैसे सीनियर नेता भी जुड़ चुके थे। कांग्रेस रेडियो के जरिये महात्मा गाँधी और काँग्रेस के दूसरे बड़े नेताओं के भाषण प्रसारित किये जाते थे।ब्रिटिश अधिकारियों की कड़ी निगरानी के बावजूद भी उन्होंने रेडियो के जरिये ब्रिटिश शासन द्वारा भारतीय लोगों पर किये गये अत्याचारों की सूचना देना ज़ारी रखा। हालांकि सीक्रेट रेडियो सिर्फ तीन महीने ही चला, लेकिन इस रेडियो सेवा ने आज़ादी के आन्दोलन में तेजी ला दी। जो सूचनायें ब्रिटिश सरकार आम जनता से छुपाना चाहती थी रेडियो के ज़रिये उसका प्रसारण किया जाता था। काँग्रेस रेडियो के ज़रिये बड़े बड़े नेता जनता तक अपनी आवाज़ पहुँचाते। एक टेक्निशियन की गद्दारी की वजह से सिर्फ तीन महीनों में ही काँग्रेस सीक्रेट रेडियो स्टेशन बन्द हो गया। ब्रिटिश हुकूमत की नजरों से बचने के लिये इस खुफ़िया रेडियो सेवा के स्टेशन करीब करीब रोज बदले जाते थे। भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उन लोगों ने 7 - 8 बार रेडियो स्टेशन बदला था। 12 नवम्बर 1942को जब उषा मेहता जी गिरगाँव से एक शो होस्ट कर रही थीं, तब पुलिस ने उन्हें और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। तमाम कोशिशों के बाद भी रेडियो सेवा अधिक दिनों तक नहीं चलाया जा सका। अँग्रेजों के सीआईडी विभाग ने 6 माह तक खुफिया रेडियो सेवा चलाने के मामले की जाँच की और उषा मेहता समेत उनके सभी साथियों को जेल में डाल दिया गया। हाईकोर्ट में इस मामले का मुकदमा चला और चार साल की कैद की सज़ा सुनायी गयी। साल 1946 में उषा मेहता को जेल से रिहा किया गया। जेल में उषा मेहता को ब्रिटिश सरकार ने अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी देने के बदले विदेश में पढने का उन्हें प्रस्ताव दिया इन सबके बावजूद उन्होंने अपने साथियों से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया। उसके बाद वे बॉम्बे विश्वविद्यालय से गाँधीवादी विचार पर पीएचडी की और मुम्बई विश्वविद्यालय में ही अध्यापन शुरू किया। बाद में वे नागरिक शास्त्र एवम् राजनीति विभाग की प्रमुख बनीं इसके साथ ही विभिन्न गाँधीवादी संस्थाओं से जुड़ी रहीं। "गाँधी पीस फाउंडेशन" की "अध्यक्ष" भी रहीं। आज़ादी के बाद भी डॉ. उषा मेहता गाँधीवादी विचारों को आगे बढाने के लिये विशेषकर महिलाओं से जुड़े कार्यक्रमों में काफी सक्रिय रहीं। वह "गाँधी शांति प्रतिष्ठान" की भी सदस्य थीं। सन् 1998 में भारत सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "पद्म विभूषण" से सम्मानित किया गया। 11अगस्त 2000 को इस महान स्वतन्त्रता सेनानी डॉ. उषा मेहता ने अपनी ज़िन्दगी की आखिरी साँस ली उनका निधन हो गया। देश की आज़ादी की लड़ाई में उनका जोश और उत्साह कम नहीं हुआ। देश की आजादी में डॉ. उषा मेहता जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
आइये हम अपनी महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी और भारत की पहली "रेडियो वूमेन" के नाम से विख़्यात डॉ. उषा मेहता जी को याद करते हुये उन्हें प्रणाम करें! उनसे प्रेरणा लें! सादर नमन! भावभीनी श्रद्धांजलि! जय हिन्द! जय भारत! वन्दे मातरम्! भारत माता जी की जय!
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628
शान्ता श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। ये बार एसोसिएशन धनघटा (संतकबीरनगर) की अध्यक्षा रह चुकी हैं। ये बाढ़ पीड़ितों की मदद एवं जनहित भूख हड़ताल भी कर चुकी हैं। इन्हें "महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, कन्या शिक्षा, नशामुक्त समाज, कोरोना जागरूकता आदि विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान के लिये अनेकों पुरस्कार व "जनपद विशिष्ट जन" से सम्मानित किया जा चुका है।