बभनान में कट्टा कारतूस सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती)। गौर थाना क्षेत्र के बभनान में चौकी प्रभारी जनार्दन प्रसाद की सक्रियता से एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बभनान नगर पंचायत के दीनदयाल नगर का निवासी है।
पुलिस टीम द्वारा सब्जी मंडी तिराहा कस्बा बभनान में अब्दुल सलाम को दोपहर करीब एक बजे गिरफ्तार किया गया है। यह नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर नौ दीनदयाल नगर का निवासी है। इसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके खिलाफ मुअसं. 123 / 22 पर शस्त्र अधिनियम की धारा 3 / 25 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद (चौकी प्रभारी बभनान थाना गौर), हेका. चंद्रशेखर यादव, कां. रामभवन चौरसिया, श्रीकांत यादव एवं लवकुश यादव शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628