बस्ती : रंगदारी और जानमाल की धमकी देकर 5 लाख फिरौती मागने वाला गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा राधेश्याम राय और सर्विलांस की की टीम ने लुधियाना से गिरफ्तार किया और वहां से ट्रांजिट रिमाण्ड पर बस्ती लाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा राधेश्याम राय के नेतृत्व में उ.नि. एजाज अहमद व सर्विलान्स टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में मुअसं. 168 / 22 धारा 386 आईपीसी से सम्बंधित 5 लाख रु. की रंगदारी माँगने वाले वांछित अभियुक्त सौरभ मिश्र 19) पुत्र भगौती निवासी बसन्तपुरा हर्सोपट्टी थाना कौडिया जनपद गोंडा को शिवपुरी थाना दरेशी जनपद लुधियाना पंजाब से दस मई को गिरफ्तार किया गया। उसे लुधियाना पंजाब के न्यायालय जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम जिला लुधियाना पंजाब से ट्रान्जिट रिमाण्ड प्राप्त कर विधिक कार्यवाही करते हुए बस्ती लाया गया और यहां न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके पास से ओप्पो का एक मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार सौरभ ने पूछताछ में बताया कि मेरे पिता भगौती मिश्र एक साल पहले प्रभात चन्द्र शुक्ल पुत्र रामाज्ञा शुक्ल निवासी भवानीपुर थान मुण्डेरवा जनपद बस्ती के यहाँ चक्की पर काम करते थे। जिनका मोबाइल नं0 मैं जानता था । मैं लुधियाना में रहकर महँगा फ्लैट लेकर रह रहा था तथा महँगा टीवी व फ्रिज आदि सामान खरीदा था मेरा खर्चा ज्यादा था। लगभग 4 लाख रूपया मैं वहाँ पर अपने खाने पीने व रहने में उधार ले रखा था। जिसे लोग बार बार मांग रहे थे, तो मैं सोचा कि मेरे पिता भगौती प्रसाद जो प्रभात चन्द्र शुक्ला के यहां काम करते थे, उन्ही से डरा धमका कर पाँच लाख रूपया मांग कर अपना उधार दे दूँगा। प्रभात चन्द्र शुक्ल के मोबाइल पर मैने अपने मोबाइल से पांच मई को रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे काल कर पाँच लाख रूपये मांग लिया और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुण्डेरवा थाने के उप निरीक्षक एजाज अहमद, प्रभारी सर्विलांस सेल दुर्गविजय, मुण्डेरवा थाने के का. विनेश कुमार, सर्विलांस टीम के का. विजय प्रताप यादव एवं का. सत्येन्द्र शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628