घर में ही शिक्षिका की चाकू मारकर हत्या
(विशाल मोदी)
अयोध्या। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र रानोपाली चौकी क्षेत्र स्थित श्रीराम पुरम कालोनी मे आज दिनदहाड़े बदमाशों ने घर मे घुसकर महिला टीचर को चाकू से गोदकर मार डाला। महिला टीचर की हत्या से शहर मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोर्स हत्यारे की पहचान के लिए आस पास लगे सीसीटीवी खंगालना शुरु कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के संघा कोल्ड स्टोरेज के पास श्रीरामपुरम में टीचर सुप्रिया वर्मा परिवार के साथ रहती थीं। सुप्रिया वर्मा बीकापुर ब्लॉक के असकरनपुर प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका थीं उनके पति भी बीकापुर ब्लॉक में ही अध्यापक हैं। आज दोपहर अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर सुप्रिया पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए गए। सुप्रिया गंभीर रूप से घायल हो गईं और बदमाश फरार हो गया।बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पति व सास मार्केट खरीददारी के लिए निकले थे। ऊपर मकान पर निर्माण कार्य भी हो रहा था, फिर भी हत्यारा हथियार से हत्या कर फरार हो गया। जब पति व सास मार्केट से लौटे तो घर मे सुप्रिया की लाश देख घबरा गए और घायल पत्नी को दर्शननगर स्थित ट्रामा सेंटर ले गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले सरगर्मी से छानबीन की जा रही है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628