अब गांव में ही मिलेगी खतौनी, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र भी : विजय लक्ष्मी गौतम

 

                            (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ. प्र. एवं प्रभारी मंत्री बस्ती मण्डल, बस्ती विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा है कि खसरा खतौनी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र अब ग्राम सचिवालय में ही मिल जायेगा। इसके लिए किसी ग्रामवासी को भटकना नही पडे़गा। बहादुरपुर ब्लाक के बेनीपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित ग्राम सचिवालय का निरीक्षण करने के बाद ग्रामवासियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसी व्यवस्था बना रहे है कि गॉव में ही लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं सहायता समूह गठित करके आत्मनिर्भर बनना चाहिए।


 उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को सरकार प्रेरणा कैन्टीन, कोटे की दुकान, सामुदायिक शौचालय, पुष्टाहार बनाने का उद्योग की जिम्मेदारी दी जा रही है। सरकार ने वृक्षारोपण को बढावा देने के लिए यह निर्णय लिया है कि गॉव में नर्सरी स्थापित की जायेंगी। उन्होने महिलाओं से अपील किया है कि नीम, पाकड़, बेल, एवं अन्य फलदार वृक्ष अवश्य लगाये ताकि हमें पानी और आक्सीजन मिलता रहे।

इस अवसर पर उन्होने छोटे बच्चों का अन्नप्रासन तथा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई किया। उन्होेन कहा कि सरकार की सभी योजनाए महिलाओ को लाभ देने वाली है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री आवास प्राथमिकता पर महिलाओं को दिये जा रहे है। इसके साथ गैस सिलेण्डर, बिजली कनेक्शन, शौचालय आदि भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि 75 गरीब लोगों को राशन कार्ड पर माह में दो बार खाद्यान्न दिया जा रहा है। स्कूलों एंव अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है। पहले कुछ ही लोगों को पेंशन का लाभ मिलता था, अब सभी पात्र व्यक्तियो को वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 05 लाख रूपये का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी योजनाए आनलाइन उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल या लैपटाप पर इसको पढ सकते है तथा आवेदन कर सकते है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गॉव में विभिन्न योजनाओं से छूटे हुए व्यक्तियों का सूची तैयार कर ले तथा वेबसाइट खुलने पर उसे अपलोड कर दें। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ सुनील ने किया। इस अवसर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, एसडीएम गुलाब चन्द्र, पीडी कमलेश सोनी, डीआईओएस डी.एस. यादव, जगदीश शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता सिचाइ राकेश कुमार गौतम, ग्राम प्रधान श्रीमती कमलावती देवी, उनके प्रतिनिधि अजय चौधरी, उपस्थित रहे। श्रीमती पूनम देवी, राधा देवी, कंचन देवी, उमा देवी, प्रेमशीला ने राज्य मंत्री को बुके देकर उनका स्वागत किया। 

  इसके पूर्व ग्राम विकास राज्य मंत्री ने नौगढ़ में गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां पर कुल 35 गाये रखी गई है। मंत्री महोदया ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे स्वस्थ दुधारू गाय अपनी सुपुर्दगी में लेकर उसका पालन पोषण करें। सरकार द्वारा उसके भूसा और चारे के लिए रू0 900 प्रतिमाह दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम रुधौली गुलाबचंद, पीडी कमलेश सोनी, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, सीबीओ डॉ. अश्वनी तिवारी, तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 ग्राम विकास राज्य मंत्री ने ब्लाक दुबौलिया पहुॅचकर कटरिया चॉदपुर सुरक्षा परियोजना का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियन्ता बाढ दिनेश कुमार ने इस वर्ष संचालित 07 परियोजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी दिया। मंत्री महोदया ने बरसात से पूर्व सभी परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जनता की बाढ से सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम रुधौली गुलाबचंद, पीडी कमलेश सोनी, सहायक अभियन्ता बाढ जीतेन्द्र कुमार, तहसीलदार हर्रैया उपस्थित रहे।  

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत