डीएम एसपी ने रेलवे स्टेशन व पुरानी बस्ती में किया भ्रमण
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन तथा शहर के मोहल्लों का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से बात की तथा उन्हें शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
भारत सरकार द्वारा घोषित सेना में भर्ती होने की योजना अग्निवीर के लिए युवाओं द्वारा प्रदर्शन को देखते हुए, दोनों अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन की निगरानी के लिए लगाये गये सीसी टीबी कैमरे की फुटेज कंट्रोल रूम में जाकर देखा तथा रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे धैर्य एवं संयम का परिचय दें।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं एसपी आशीष श्रीवास्तव ने मंगल बाजार का भ्रमण किया तथा लोगों से सहयोग करने की अपील किया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628