योग दिवस पर रामकृपा योगपीठ का उद्घाटन
(नीतू सिंह)
बस्ती। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर्रैया तहसील क्षेत्र के जिवधरपुर में स्थित राजीव दीक्षित चिकित्सालय के चेयरमैंन डा. दीनानाथ पटेल द्वारा राम कृपा योग पीठ का उद्घाटन किया गया। वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान से उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के क्षेत्र के अनेक नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 200 लोगों को योग के विभिन्न आसनों को प्रस्तुत करने के साथ ही योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
डा. पटेल ने कहा कि पिछले 22 वर्षो से उनके मन में राम कृपा योग पीठ स्थापना की इच्छा थी जो योग दिवस के दिन साकार हुई। बताया कि योग पीठ में प्रतिदिन दिन में 5 बजे से 7 बजे तक योग के विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे लोग निरोगी जीवन जी सके। पइस अवसर पर डा. नीलम चौधरी, मधु नरायन शुक्ल, कौशल सिंह, शिवराम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, डा. ए.के. सिंह, डा. प्रमोद चौधरी, डा. अखिलेश चौधरी, संतराम, राम मिलन पटेल, डा. प्रभाकर मिश्र, पारसनाथ मौर्य, अवधेश त्रिपाठी, के.डी. सिंह के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628