बस्ती : चप्पे चप्पे पर ड्रोन से निगरानी, शहर से गांव तक पुलिस अलर्ट, आईजी, डीएम, एसपी भी गश्त पर निकले
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। शहर से लेकर गांव तक सभी नगर, कस्बों व चौराहों तक पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की सतर्क दृष्टि बनी हुई है। जनता के अन्दर सुरक्षा की भावना बढ़े और शांति व्यवस्था के साथ अमन चैन कायम रखने के लिए आई जी, एसपी से लेकर थानेदारों एवं चौकी प्रभारियों तक ने कमर कस ली है।
पिछले कुछ दिनों से जुमे के दिन कई जगहों पर शांति व्यवस्था में खलल डालने की घटनाओं के कारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शहर कोतवाली, पुरानी बस्ती, नगर बाजार, पैकोलिया, वाल्टरगंज सहित जिले भर में सभी थानों की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।स्थानीय शहर कोतवाली क्षेत्र में आज दोपहर ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार के जुम्मे की नमाज के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत चौकी क्षेत्र गांधीनगर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ गश्त की गई।पुलिस चौकी गांधी नगर प्रभारी मनीष कुमार जायसवाल ने फोर्स के साथ जामा मस्जिद, जामिया हनफिया, मदरसा दारुल उलूम दरिया खां, रहमतगंज एवं तुरकहिया आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। पुलिस ने क्षेत्र की स्थितियों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए हॉटस्पॉट व संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की।पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से संवाद स्थापित कर कल की जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने की अपील की। पुलिस द्वारा जुमे की नमाज के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए गाँवों, कस्बों में धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता करते हुए सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी।पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा शहरी क्षेत्र में जुमे की नमाज के दृष्टिगत शान्ति व क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। गश्त में गांधी नगर चौकी प्रभारी मनीष कुमार जायसवाल, सिविल लाइन प्रभारी सर्वेश कुुुमार, बड़ेबन चौकी प्रभारी मुनीन्द्र त्रिपाठी आदि ने अमन चैन कायम रखने की अपील की।अधिकारियों ने फोर्स के साथ कचहरी से शहर के मुख्य मार्ग गांधी नगर होते हुए पदयात्रा की और कहा कि किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द में किसी भी प्रकार की बाधाा नहीं आनेे दी जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत, समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने - अपने सर्किल के थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी द्वारा अपने अपने थाना व चौकी क्षेत्रान्तर्गत जुमे की नमाज के दृष्टिगत शान्ति तथा क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च करते करते हुए सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी। पुरानी बस्ती में थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व दक्षिण दरवाजा चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए हर हाल में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628