बस्ती में साढ़े 6 हजार राशन कार्ड सरेंडर, 3 हजार निरस्त
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले में साढ़े छ: हजार कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किये हैं। जिनके पास गाड़ी सहित अन्य सुख सुविधाओं की चीजें थीं, जिससे वे पात्रता की श्रेणी से बाहर थे। अपात्रों के खिलाफ जब विभागीय कार्रवाई शुरू हुई तो सभी ने अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच में अपात्र पाये गये तीन हजार राशन कार्डों को निरस्त किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जनपद में 4 लाख 23 हजार लोग राष्ट्रीय खा़द्य सुरक्षा योजना के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। इन लोगों में हर माह शासन की मंशा के अनुरूप खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है, कोविड के दौरान यह योजना लोगों के लिए काफी मुफीद साबित हुई। बस्ती जिले में तीन हजार कार्ड धारक अपात्र पाए गए। अपात्रों के खिलाफ जब विभाग की ओर से जांच शुरू हुई तो, तीन हजार कार्ड धारक अपात्र पाए गए। इन सभी के राशन कार्ड को विभाग की ओर से निरस्त कर दिया गया है। चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेंगे।डीएसओ सत्यवीर सिंह ने कहा कि पूरी कोशिश है कि पात्रों को ही योजना का लाभ मिले। उन्होंने बताया कि यदि कोई अपात्र पाया जाता है, तो उसके राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाता है। इसके साथ ही उसे चेतावनी भी दी जाती है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628