सुविधाजनक और शांतिपूर्ण होगा मोहर्रम का जुलूस : गांधीनगर पुलिस ने ताजियादारों संग की बैठक
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर की गांधी नगर पुलिस ने आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत ताजियादारों के साथ बैठक कर सुविधाजनक और शांतिपूर्ण तरीके मोहर्रम का जुलूस निकाले जाने पर विधिवत चर्चा की और जरुरी दिशा-निर्देश दिये। मोहर्रम का चांद नजर आते ही पैगम्बरे - इस्लाम व उनकी आल के मानने वालों में गम की लहर दौड़ जाती है। हर साल अरबी माह मोहर्रम में कर्बला के शहीदों की याद मनाई जाती है।
शहर कोतवाली के गांधीनगर चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल और उप निरीक्षक राकेेश मिश्र ने सभी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर एक एक ताजिए के विषय में विस्तृत जानकारी ली। मनीष जायसवाल ने कहा कि ताजिए की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। प्रयास हो कि दस फीट से अधिक ऊंची ताजिया न हो। ऐसा करने से जुलूस के दौरान अनावश्यक व्यवधान से बचा जा सकता है। श्री जायसवाल ने प्रत्येक ताजियादारों से प्रशासन की अनुमति लेने की अनिवार्यता से अवगत कराते हुए त्योहार में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें और 112 की भी मदद लें। देखें वीडियो -इस मौके पर जीशान हैदर रिजवी, अयाज अहमद, शम साबिद अली खां, सैय्यद अब्दुल्ला, मो. सलीम वारसी कंचन टोला, मीरु भाई, जफर भाई, मास्टर फारूख इस्लाम, अन्नू शेख, अलकैश हुसैन, मो. आमिर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628