अतिथि व्याख्यान हेतु हैदराबाद आमंत्रित हुए बस्ती के डॉ. मुकेश मिश्र
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। करमा देवी स्मृति पी जी कालेज संसारपुर बस्ती के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार मिश्र को 75वें अमृत महोत्सव हेतु हिंदी महाविद्यालय हैदराबाद के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा आधुनिक हिंदी कविता : एक विमर्श पर अतिथि व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया है।
डॉ. मुकेश मिश्र पूर्व में भी विभिन्न देशों और भारत के दक्षिण प्रान्तों में हिंदी के प्रचार प्रसार में केंद्रीय हिंदी निदेशालय के पर्यवेक्षक के रूप में अपना सहयोग देते रहे हैं। वह 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन, मारीशस में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628