डीएम ने की नक्शा पास कराने की व्यवस्था, बस्ती में 17 प्रापर्टी डीलरों को फिर नोटिस

 

                             (विशाल मोदी) 

बस्ती 18 अगस्त 2022 सू0वि0, बस्ती विकास प्राधिकरण ने 15 दिन के भीतर नक्शा पास कराने के लिए व्यवस्था निर्धारित किया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष बी.डी.ए. प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि आर्किटेक्ट अथवा इंजीनियर द्वारा तैयार किए गये मानचित्र को बी.डी.ए. की वेबसाइट www.upobpas.in पर स्वयं अथवा कम्प्यूटर सेवा प्रदाता के माध्यम से अपलोड कर दें। बीडीए सचिव गुलाब चन्द्रा ने बताया है कि बिना मानचित्र पास कराए जमीनें बेचने के प्लाटिंग करने वाले 17 लोगों को दुबारा नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंंने कहा कि निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद वेबसाइट द्वारा नगर पालिका परिषद, पीडब्ल्यूडी, अर्बनसीलिंग, भूमिअध्याप्ति एंव नजूल आदि विभागों से अनापत्ति प्राप्त करने के लिए पत्र जारी किया जायेंगा। मांगी गयी अनापत्ति एवं स्वामित्व के संबंध में शपथ पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने के उपरान्त मानचित्र प्राधिकरण के पोर्टल पर आ जायेंगा। प्राधिकरण द्वारा अधिकतम 15 दिन के अन्दर मानचित्र स्वीकृत कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान व्यक्ति को प्राधिकरण आने की आवश्यकता नही रहेंगी। स्वीकृत मानचित्र वेबसाइट से अपलोड किया जायेगा। उन्होने बताया कि महायोजना में चिन्हित पुराने एवं निर्मित क्षेत्र में 100 वर्गमीटर तक भूखण्डों पर आवासीय निर्माण/पुनर्निर्माण एंव जीर्णोद्धार के लिए किसी प्रकार की स्वीकृति आवश्यक नही है।
गुलाब चन्द्रा ने बताया कि बिना तलपट नक्शा पास कराए प्लाटिंग करने वाले 17 प्रापर्टी डीलर्स को पुन: नोटिस भेजकर 15 दिन का समय दिया गया है। बस्ती विकास प्राधिकरण ने बिना तलपट मानचित्र के अवैध प्लाटिंग करने वाले 17 लोगों को फिर नोटिस जारी करते हुए सभी की सूची भी जारी की है। सूची में सेन्ट जोसेफ स्कूल के बगल नारंग रोड की अपसरी, घरसोहिया नारंग रोड निवासी पिंटू चौरसिया, ढोरिका के चन्द्र प्रकाश सिंह, श्याम बहादुर सिंह एवं तेज प्रताप सिंह, श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के बगल ढोरिका की ममता जायसवाल और ढोरिका के ही गिल्लम चौधरी हैं। ममता जायसवाल पूर्व ब्लाक प्रमुख विश्वनाथ जायसवाल की पत्नी हैं। तेज प्रताप सिंह ठेकेदार और नेता हैं और गिल्लम चौधरी भी नेता हैं। ये तीनों लोग जिले के नामी आदमी हैं। सूची में सबसे अधिक पटेल चौक हर्दिया बुजुर्ग के सात लोग हैं। इसमें राम कुबेर, शेषनाथ, ओमप्रकाश, छोटेलाल, राम संवारे, चन्द्र प्रकाश एवं ज्ञान प्रकाश का नाम है। सूची में बजाज एजेन्सी के पीछे खोराखार के मेवा लाल, हरिश्चंद्र एवं गनपत के भी नाम हैं। गुलाब चन्द्रा ने कहा है अवैध प्लाटिंग करने वाले 15 दिन के भीतर जवाब दें और तलपट मानचित्र बनवा लें। अन्यथा की स्थिति में 50 - 50 हजार रु. का जुर्माना लगाया जाएगा।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत