बदल सकते हैं बस्ती शहर के इन मोहल्लों के नाम
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव
(बृजवासी शुक्ल)बस्ती (उ.प्र.)। नगर पालिका परिषद की बैठक 20 अगस्त शनिवार को चेयरमैन रूपम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई वार्डों व मोहल्लों का नाम बदलने का प्रस्ताव सभासदों ने दिया। बोर्ड ने ध्वनिमत से उसे पारित कर दिया।
बैठक में 30 में से 26 सभासदों ने हिस्सा लिया। बैरिहवां के सभासद ने बैरिहवा का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस नगर करने की मांग की। पुराना डाकखाना क्षेत्र के सभासद ने वार्ड के उत्तरी हिस्से का नाम दुर्गा नगर, मध्य डमरुआ वाले क्षेत्र का नाम शिवनगर कटरा व दक्षिणी हिस्से को अवध नगर घोषित करने का प्रस्ताव रखा। इसे सदन ने स्वीकार कर लिया।इस मौके पर सभासद ममता, शांती शुक्ला, माया देवी, पूनम शुक्ला, मीरा राय, पूनम श्रीवास्तव, प्रफुल्ल, परमेश्वर कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628