बस्ती में नोवा हास्पिटल ने बनाया कीर्तिमान, सफलतापूर्वक किया पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती के नोवा हास्पिटल ने सफल कूल्हा प्रत्यारोपण (हिप रिप्लेसमेंट) कर जिले के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब वह व्यक्ति और उसके परिजन पूरी तरह स्वस्थ है और प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. सौरभ द्विवेदी और उनकी टीम का का गुणगान करते नहीं थक रहा है। इस तरह डॉ. सौरभ द्विवेदी ने बस्ती जिले को नायाब तोहफा दिया है।
बस्ती जिले के सोनहा निवासी चालीस वर्षीय सन्तोष गुप्ता का बायां कूल्हा खराब हो गया था। वह पिछले डेढ़ साल से चलने फिरने में असमर्थ हो गया था। उसके पैर छोटे बड़े तथा पतले हो गए थे। इधर उधर भटकने के बाद उनके परिजनों द्वारा उन्हें नोवा हॉस्पिटल की जानकारी मिली।परिजनों ने नोवा हास्पिटल पहुंचकर डॉ. सौरभ द्विवेदी से अपनी समस्या बताई। डॉ. सौरभ द्विवेदी ने उन्हें भरोसा दिलाया और चार दिन पहले मरीज को नोवा हास्पिटल में भर्ती करके कूल्हे का पूर्ण प्रत्यारोपण किया गया। अगले ही दिन ही मरीज चल फिर रहा है तथा सीढियां भी चढ़ उतर रहा है।डा.सौरभ द्विवेदी ने अपने दक्ष हाथों से करीब 500 छोटी बड़ी सर्जरी करके मरीजों का इलाज किया है। इनके आपरेशन में अभी तक शत प्रतिशत सफलता मिली है। मरीज नोवा हैस्पिटल के इलाज से खुश और संतुष्ट हैं।
डॉ. सौरभ द्विवेदी बस्ती जनपद के युवा ऑर्थो सर्जन है जो कई जटिल सर्जरी करके कीर्तिमान बना मरीजो को स्वास्थ्य लाभ दिला रहे है , जिससे गरीब मरीजो को सर्जरी हेतु महानगरों का चक्कर नही लगाना पड़ रहा। डा सौरभ ने बताया कि नोवा हॉस्पिटल में इस तरह की जटिल सर्जरी हमेशा चलता रहता है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628