बीडीए सचिव गुलाब चन्द्रा ने भवन निर्माण की जांच हेतु अधिकृत किये कर्मचारी, जारी किये आई कार्ड

                         (बृजवासी शुक्ल)

बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव / उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र द्वितीय ने प्राधिकरण क्षेत्र में भवन निर्माण के निरीक्षण के लिए तीन कर्मचारियों को अधिकृत करते हुए उन्हें पहचान पत्र भी जारी किए हैं। अब कहीं भी जांच व निरीक्षण में यही कर्मचारी जाएंगे और बीडीए को अपनी रिपोर्ट देंगे।

बीडीए सचिव गुलाब चन्द्रा ने बताया कि बस्ती विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माणों के चिन्हीकरण एवं नोटिस तामीला का कार्य नियमानुसार कराया जा रहा है। यह संज्ञान में आ रहा है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी रुप से प्राधिकरण कर्मचारी बनकर विभिन्न स्थलों पर अवैध पैसों की मांग की जा रही है। ऐसी घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा अपने फील्ड स्टाफ को गुलाबी रंग के आई कार्ड जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण का फील्ड स्टाफ (मेट) बस्ती विकास प्राधिकरण के लोगो वाली जैकेट पहने रहेंगे।
  बीडीए सचिव ने कहा कि फील्ड कर्मचारियों द्वारा सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के पहले ही जांच की जाएगी। इसके लिए फील्ड कर्मचारी (मेट) के रुप में अम्बरीश मिश्र, राजेश कुमार और मोहित शुक्ल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने आम जन मानस से अपील किया है कि यदि कोई व्यक्ति आपके परिसर में खुद को प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर प्रवेश करता है तो उसका आई कार्ड जरुर मांगें। यदि वह अपना आई कार्ड नहीं कार्ड नहीं दिखाता है तो घुसने न दें। बीडीए सचिव गुलाब चन्द्रा ने बताया कि बस्ती विकास प्राधिकरण के फील्ड स्टाफ को स्थल निरीक्षण करने, मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मांगने नोटिस तामीला कराने तथा परिसर की माप करने करने हेतु अधिकृत किया गया है। यदि कोई अवैध व्यक्ति आपके परिसर में प्रवेश करता है या प्राधिकरण का कोई कर्मचारी अवैध रूप से धन की मांग करता है तो उसकी शिकायत प्राधिकरण स्थित सचिव कार्यालय में लिखित रुप से कई जा सकती है।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत