सभी व्यापारियों और सरकारी विभागों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य : मेगा सेमिनार में बोले हरीश द्विवेदी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक राष्ट्र एक कर संकल्प के अन्तर्गत देश में जीएसटी लागू किया गया है। सभी व्यापारियों तथा सरकारी विभागों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। उक्त विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने व्यक्त किया। भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित मेगा सेमिनार को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं तथा आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होती है। इसके अन्तर्गत छुपे हुए करों की पूर्ण समाप्ति कर दी गयी है।
उन्होनें कहा कि रू. 1.45 लाख करोड़ भारत को जीएसटी के माध्यम से टैक्स मिल रहा है। उ.प्र. में लगभग 90 हजार करोड़ रूपया टैक्स प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको बढ़ाकर रू. 1.50 लाख करोड़ एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होनें बस्ती के व्यापारियों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करायें ताकि प्रदेश का लक्ष्य प्राप्त करने में बस्ती का भी सराहनीय योगदान हो सके। उन्होंने कहा कि बस्ती में 15 हजार व्यापारियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया है तथा जिले से 14 करोड़ प्रतिमाह टैक्स एकत्र होता है। उन्होंने कहा कि केवल रजिस्ट्रेशन कराने से प्रत्येक व्यापारी टैक्स के दायरे में नही आ जाता है परन्तु उसे योजना का लाभ अवश्य मिल जाता है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद प्रत्येक व्यापारी को 10 लाख रूपये का बीमा कवर प्राप्त होता है। प्रारम्भ में उन्होने दीप प्रज्ज्वलित करके तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके सेमिनार का शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि जो भी अधिकारी आहरण-वितरण का कार्य देखते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। जीएसटी के संबंध में पूरी जानकारी रखें ताकि जानकारी के अभाव में कोई गलती न हो। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील किया कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि इस योजना का लाभ उन्हें मिल सकें। उन्होंने वाणिज्यकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में जाकर जागरूकता के लिए व्यापारियों से संवाद स्थापित करें।इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी आत्मप्रकाश बाजपेयी, आनन्द श्रीनेत, अपर निदेशक वाणिज्यकर सी.पी. मिश्रा, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर विकास द्विवेदी, राजेश कुमार सिंह, सुभाष चन्द्र, उपायुक्त हेमन्त यादव, पी.सी. गुप्ता, जीएसटी अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू, जनपद के व्यापारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। पूर्णिमा मिश्र द्वारा ‘श्रीराम चन्द्र कृपाल भजमन, हरण भव भय दारूणम्’ पर संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628