बस्ती : लापता नाबालिग भाईयों को पुलिस ने 24 घण्टे में किया बरामद
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। रुधौली पुलिस टीम ने 24 घण्टे के अंदर दो गुमशुदा नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। ये दोनों सगे भाई हैं। दोनों को सुरक्षित बरामद किए जाने से परिवार में खुशियां लौट आईं। बच्चों के माता पिता ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि बच्चों के लापता होने की सूचना पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया था और पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी।
इक्कीस सितम्बर को सोनहा थाने के परसोहिया निवासी सुनील सिंह के दो पुत्र अंकित सिंह (16 वर्ष) और अनुज सिंह (13 वर्ष) स्कूल जाने के लिए घर से निकले, लेकिन वापस घर नहीं गये थे। मामले में पुलिस ने मुअसं. 227 / 2022 पर 363 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। इन्सपेक्टर रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि आज दोपहर करीब बारह बजे दोनों भाईयों को अठदमा चीनी मील के पास से सकुशल बरामद कर उनके माता - पिता को सुपुर्द कर दिया गया। जिन्हें पाकर उनके माता-पिता द्वारा थाना रूधौली जनपद बस्ती पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली रामकृष्ण मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक वकील यादव, हेका. दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र दूबे, का. अभिलाष प्रताप सिंह एवं राजन गौड़ शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628