बस्ती : पिकौरा शिव गुलाम व दत्तूराय में किया गोदभराई व अन्नप्राशन
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। बाल विकास परियोजना द्वारा शहर के प्राथमिक विद्यालय पिकौरा शिव गुलाम स्थित प्राथमिक विद्यालय पर महिला गोष्ठी के साथ गोदभराई, अन्नप्राशन कराते हुए हैण्डवाश का महत्व और उपयोगिता के बारे में बताया गया। गोष्ठी में प्रधानाचार्या एआरपी नीलम पाण्डेय की मौजूदगी में अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म आंगनवाड़ी कार्यकत्री आरती, माधुरी व अर्चना के माध्यम से की गई।
यहां पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। जिसमें अर्चना जी ने पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी श्यामसती की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन कराया। पिकौरा दत्तूराय में माधुरी ने गोदभराई व आरती ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया।उन्होंने बच्चों का वजन कराया तथा स्केल मीटर पर उनकी लम्बाई नाप कराया। उन्होंने महिलाओं को परिवार नियोजन अपनाने एवं बच्चों के पोषण के प्रति वहां उपस्थित माताओं को जागरूक किया।इस मौके पर पिकौरा दत्तूराय से आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीतू सिंह, रेशमा खातून, मालती देवी, मंजू कुमारी, कविता, नीता देवी और पिकौरा शिव गुलाम से मीरा सोनकर, विजय नन्दिनी, ऊषा पाल, अर्चना शुक्ला एवं उर्मिला देवी उपस्थित रहीं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628