पोषण माह की गोष्ठी में डीएम ने किया गोदभराई, अन्नप्राशन, मेंहदी और रंगोली की तारीफ
(नीतू सिंह)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बस्ती में पोषण माह के अन्तर्गत आज मेला एवं गोष्ठी के साथ साथ मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट प्रदान कर गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि सभी ब्लॉकों द्वारा सुंदर स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें पोषण के लिए आवश्यक फल एवं खाद्य सामग्री रखी गई। उन्होंने निर्देश दिया कि इसी प्रकार का स्टाल प्रत्येक वीएचएनडी की बैठक में लगाया जाए तथा महिला एवं उसके परिवार को दिखाया जाए ताकि गर्भवती महिला को समय पर उचित पोषण मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की पोषण दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका है। वह समय से पोषाहार वितरित करते हुए महिलाओं एवं बच्चों को समय पर पोषाहार लेने के लिए भी प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी वितरित करके गोद भराई किया। उन्होंने अति कुपोषित बच्चों की माताओं को पोषण टोकरी प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजई प्रतियोगियों को पुरस्कार भी वितरित किया।इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में मंजू, उषा, रेशमा, विजय नंदिनी, सुभावती देवी, किरण बाला, मालती, शैल सिंह, सरोज पटवा, अनीता सिंह तथा मेहंदी प्रतियोगिता में महिमा शर्मा, साइमा, नंदिनी, खुशी, श्वेता, अमीना, प्रिया यादव एवं सोनाली त्रिपाठी पुरस्कृत की गई।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सावित्री देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पोषण माह में संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्रों में सुधार दिखना शुरू हो गया है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर डीआईओएस डीएस यादव, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, अपर सांख्यिकी अधिकारी नागेंद्र मणि, सीडीपीओ देवेंद्र मिश्रा, दिलीप वर्मा कृष्णेंद्र कुमार, सचिन राय, जितेंद्र कुमार, श्रीमती कामिनी कुमारी, श्रीमती रीता राय, श्रीमती सरिता, सभी मुख्य सेविका, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित रहीं।जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि 630 आंगनबाड़ी केंद्र, जो जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है, मेरा ऐसा विश्वास है कि यहां के व्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का आह्वान किया कि वह गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों एवं किशोरियों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कार्य करेंगी। इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित करके मेले का उद्घाटन और निरीक्षण किया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628