छठ मईया की जय हो : महिलाओं ने सूर्य को दिया अर्घ्य
Update 31 October 2022 (बृजवासी शुक्ल) बस्ती (उ.प्र.)। जिले में महापर्व छठ के अवसर पर शहर से गांव तक उत्साह का माहौल देखा गया। सोमवार को छठ पूजा का अंतिम दिन था और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह तीन बजे ही कुआनों नदी के अमहट घाट और पुरानी बस्ती के निर्मली कुंड पर व्रती महिलाएं गीत गातीं घाट पर पहुंची। उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का व्रत रखने वाले लोगों ने अपना व्रत तोड़ा और इसके साथ ही चार दिनों के महापर्व का समापन हो गया। व्रतियों ने उगते होते सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने पुत्रों के यश, कीर्ति और समृद्घि का वरदान मांगा। इस अवसर पर घाटों पर जबरदस्त भीड़ रही। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और सुविधा के प्रबंध थे। मगर अमहट घाट पर बाढ़ के पानी की वजह से श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। नगर पालिका के अलावा पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमें मुस्तैद रहीं। शहर के अमहट घाट और निर्मली कुंड, हर्रैया के समया घाट के अलावा कुदर...