एसडीएम गुलाब चन्द्रा की कार्यवाही से हड़कम्प : 15 को भेजा जेल

 

                         (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती)। उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र द्वितीय ने कार्यभार संभालते ही बेधड़क कार्यवाही करते समाज में अशांति फैलाने वालों को सबक सिखाना शुरु कर दिया है। गुलाब चन्द्रा ने तीन दिनों में 15 व्यक्तियों को मारपीट, शांतिभंग आदि मामलों में जेल की हवा खिला दी। इसमें एक महिला चिकित्सक को परेशान करने वाले दो व्यक्तियों को भी जेल भेजा गया है। इनके कड़े रुख से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।

 एक महिला चिकित्सक की शिकायत पर पिछले चार माह से उसे परेशान करने वाले दो व्यक्तियों परसरामपुर के हैदराबाद हामु. रायपुर निवासी संदीप गुप्ता पुत्र जग प्रसाद गुप्ता और मनीराम भूज पुत्र पंचम को पुलिस द्वारा दो अक्टूबर को न्यायालय उप जिलाधिकारी हर्रैया में पेश किए जाने के बाद एसडीएम गुलाब चन्द्रा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
कप्तानगंज पशु चिकित्साधिकारी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने के मामले में तीन अक्टूबर को कप्तानगंज के त्रिलोकपुर निवासी राहुल वर्मा पुत्र राम तीर्थ और रास्ते के मामले में आमादा फौजदारी होने वाले हर्रैया के लबदहा निवासी सत्येन्द्र कुमार पुत्र राम जियावन, रतनसेन पुत्र बाबूराम, जितेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रिका प्रसाद, वेदमणि पुत्र राम किशोर व संदीप कुमार पुत्र हरीराम को पुलिस द्वारा एसडीएम हर्रैया न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश किया गया, जिसके बाद इन छ: व्यक्तियों को उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्रा ने जेल भेज दिया।
  उप जिला मजिस्ट्रेट हर्रैया गुलाब चन्द्रा ने आज शांतिभंग व संज्ञेय अपराध होने की संभावना के दृष्टिगत हर्रैया, छावनी व पैकोलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये सभी सात व्यक्तियों को जेल भेज दिया है। ये सभी जमीनी विवाद को लेकर आमादा फौजदारी थे। इसमें हर्रैया थाने के सेन्दुरिया कुंवर निवासी राजू चौधरी पुत्र राम नरेश, बांसगांव अजगरा के राम बरन चौधरी पुत्र रामदौर, छावनी थाने के शंकरपुर निवासी श्रीनिवास यादव पुत्र गंगाराम, शिवप्रसाद यादव पुत्र रामधीरज के अलावा पैकोलिया थाने के सन्थुआ निवासी अब्दुल वहीद पुत्र अकबर, अब्दुल सलाम पुत्र स्व, जव्वारूल हक व अजीजुल हक पुत्र स्व. अब्दुल रहीम को एसडीएम गुलाब चन्द्रा द्वारा जेल भेजा गया है।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत