एसडीएम गुलाब चन्द्रा ने किया किलकारी हेल्थ वेलनेस एण्ड फिटनेस सेन्टर का उद्घाटन

                           (अनूप पाण्डेय) 

 हर्रैया (बस्ती)। किलकारी हेल्थ वेलनेस सेन्टर एण्ड फिटनेस क्लीनिक में वर्तमान परिवेश में अधिकतर लोगों की जरुरत है। इससे लोगों को अच्छी सेहत पाने में काफी मदद मिलेगी। कप्तानगंज क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं प्रदान करने वाले डॉ. सीपी पटेल ने बहुत अच्छी शुरूआत की है।

उक्त बातें उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्रा ने आज किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज बस्ती में हेल्थ वेलनेस सेन्टर एण्ड फिटनेस क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यहां मोटापा से परेशान लोगों के लिए वेलनेस सेन्टर कारगर साबित होगा। यहां पर उपलब्ध आधुनिक उपकरणों से लोग ननि:शुल्‍क अभ्यास करके अपना वजन घटा सकते हैं।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज में किलकारी हॉस्पिटल कप्तानगंज में फिटनेस क्लीनिक का उद्घाटन गुलाबचंद एसडीएम हरैया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर किलकारी हास्पिटल के डॉ. सी. एम. पटेल के द्वारा लोगों को योगा, एक्सरसाइज, न्यूट्रीसियसस डाइट के बारे में बताया गया। इसमें मुख्य रुप से जीवन शैली आधारित बीमारियों जैसे मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर , शुगर, हृदय रोग, लकवा, गठिया एवं कैंसर आदि की बीमारियों में पोषक तत्वों व कसरत के महत्व के बारे में बताया गया। वेलनेस सेन्टर की एक्सरसाइज से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। डॉ. सीपी पटेल ने यह भी बताया कि इस फिटनेस क्लीनिक में योगा एंव कसरत पूर्णत: निशु:ल्क रहेगा. यह सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 8:00 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा।

जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक पटेल एसएमएच हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर गोटवा के संस्थापक एवं जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. वीके वर्मा ने किलकारी के हेल्थ वेलनेस सेन्टर एण्ड फिटनेस क्लीनिक का भ्रमण किया और प्रत्येक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। डॉ. वीके वर्मा ने कहा कि यहां वेलनेस के साथ साथ फिटनेस के लिए जरुरी न्यूट्रीसन और प्रोटीन आदि भी डॉ. सीपी पटेल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनसे शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलेगी। डॉ. वर्मा ने उपकरणों का प्रयोग कर उसकी पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यहां वेलनेस सेन्टर के साथ ही फिटनेस क्लीनिक भी उपलब्ध है। डॉ. सीपी पटेल ने यह बहुत अच्छी शुरूआत की है।
हर्रैया के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. दीनानाथ पटेल ने किलकारी हास्पिटल में हेल्थ वेलनेस सेन्टर एण्ड फिटनेस क्लीनिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पूरे क्षेत्र में ऐसी सुविधाओं की बहुत आवश्यकता थी। अब लोगों को स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए यहां अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। 

इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों के प्रति डॉ. सीएम पटेल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ई. कृष्ण मोहन पटेल, दयाराम चौधरी, सुनील चौधरी, विनोद चौधरी, राकेश चौधरी, राम लखन चौधरी, रामजन्म चौधरी, अभय वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत