बस्ती में 1138 करोड़ की लागत से बनेगा रिंगरोड, नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। सांसद हरीश द्विवेदी का प्रयास रंग लाया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा बस्ती जिले के लिए 4 लेन विन्यास के साथ बस्ती रिंग रोड (फेज-I) के निर्माण को कुल 1138.72 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है। सांसद हरीश ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी का बस्ती की सम्मानित जनता की ओर से आभार प्रकट किया।
सांसद हरीश द्विवेदी के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह रिंग रोड परियोजना यातायात प्रवाह को आसान करेगी और वाहन संचालन लागत (वीओसी) को कम करने के मामले में पर्याप्त आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। कहा कि यह बाईपास बस्ती शहर से होकर गुजरने वाले अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों/राज्य राजमार्गों को भी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। परियोजना के किनारे पड़े गांवों/नगरों में आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलेगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628