नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ का बस्ती मिनी मैराथन कल, तैयारियां पूरी : भावेष पाण्डेय

 

                           (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से 6 नवम्बर को आयोजित होने वाले ग्यारहवें बस्ती मिनी मैराथन की सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष भी बस्ती मिनी मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में 14 वर्ष और उस से ऊपर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। बस्ती मिनी मैराथन का यह 11वां वर्ष है। इस वर्ष करीब चार हजार प्रतिभागी होंगे। इसमें महिला एवं पुरूष दोनों प्रतिभागी शामिल हैं।


बस्ती की पहचान बन चुके बस्ती मिनी मैराथन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जायेगा, जिसकी औपचारिक घोषणा और तैयारी बैठक जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता और नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय के संयोजन में 15 सितम्बर को हुई थी।
जिलाधिकारी ने इस युवा प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्ती मिनी मैराथन को संगठन एवं प्रशासन दोनों के संयुक्त प्रयास से सुव्यवस्थित ढंग से कराने की तैयारी है। खेल के ऐसे आयोजनों से समाज को एक नई ऊर्जा मिलती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में बस्ती की अपनी पहचान बनाने का यह बड़ा मंच साबित हो रहा है। उन्होंने विभागों को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित भी किया।
भावेष पाण्डेय ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग दोनो में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपये, एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये है। इसके साथ ही शीर्ष 10 महिला एवं शीर्ष 10 पुरुष स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को रनिंग किट दिया जाएगा। जिसमें जूते, टीशर्ट, बैग, शॉर्ट्स और मोजे रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र एवं 6.5 किलोमीटर पूरा करने वालों को मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
बस्ती मिनी मैराथन की सफलता हेतु नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ तथा अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम के खिलाड़ियों के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री चौक से लेकर रोडवेज तिराहे तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने मैराथन की सफलता हेतु नारे लगाए। युवाओं ने मार्ग में पड़ने सभी लोगों को तथा प्रतिष्ठानों के लोगों को आमंत्रित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष भावेश पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता 6 नवंबर को प्रातः 6 बजे से शास्त्री चौक पर आयोजित की जाएगी। जिला संयोजक कपिंद्र मिश्र ने बताया कि मैराथन बस्ती मंडल की पहचान बन चुका है।
 नवीन त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 3000 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। कार्यक्रम के दिन प्रातः तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चलेगी। जो भी दूर दराज के खिलाड़ी हैं उनके लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। दूर के प्रतिभागियों हेतु रात्रि विश्राम तथा भोजन की भी व्यवस्था की गई है। पैदल मार्च में मुख्य रूप से अभिषेक, आशुतोष सिंह,रामप्रताप सिंह, काजी फरजान, रुद्र आदर्श पांडेय, रितिकेश सहाय, हेमंत पांडेय, सुरेंद्र, सुनील यादव, सिद्धार्थ राय, रामेंद्र, पंकज, मीनाक्षी, नेहा, साक्षी, स्तुति, नेहा, प्रीति, पूनम, अमन पांडेय,ओमकार चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
भावेष पाण्डेय ने बताया कि दौड़ के लिए अभी तक आसपास के जिलों के साथ ही साथ हरियाणा, असम, बिहार और मध्य प्रदेश के धावकों ने पंजीकरण कराया है। अन्य राज्यों के धावक भी संपर्क में बने हुए हैं। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम पर 31 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक पंजीकरण होगा, जिसमे 14 वर्ष और उस के ऊपर के प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। विद्यार्थी अपने विद्यालयों के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं। वर्षों से वालंटियर की भूमिका निभा रहे सदस्यों के साथ साथ इस वर्ष नए वालंटियर भी कार्यक्रम के आयोजन में जुड़ेंगे, मैराथन के सतत चलते रहने के लिए हर वर्ष नौजवानों को आयोजक के रूप में जोड़ने से उनका व्यक्तित्व विकास होता है और कार्यक्रम को भी और सुधार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व खेल की भावना से जुड़ा कार्यक्रम है, जिसमें सभी बस्तीवासियों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। बस्ती के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही इस कार्यक्रम को वर्षों से ऊर्जा मिलती आ रही है। इस वर्ष भी बस्तीवासी इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत