बस्ती में साइंस ओलंपियाड परीक्षा चार दिसम्बर को
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। उमागा टेक्नोलॉजीज की तरफ से साइंस ओलंपियाड 2022 परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर को किया जा रहा है। जिसका परीक्षा सेंटर कर्मा देवी महाविद्यालय फुटहिया बस्ती चिन्हित है।
उमागा टेक्नोलॉजी के सीईओ प्रभात मिश्र ने जानकारी देते हुए कहा की क्लास छ: से लेकर बारहवीं तक के बच्चों के लिए साइंस ओलम्पियाड का आयोजन हो रहा है। जिसका एग्जाम होगा चार दिसंबर 2022 को कर्मा देवी महाविद्यालय, फ़ुटहिया, बस्ती में। जहां पर ग्रुप ए में क्लास 6 से 8 सुबह 11 से 1 ग्रुप बी में क्लास 9 से 12 दोपहर 2 से 4 के बीच में एग्जाम होगा।
ग्रुप ए और बी के टॉप 3 विनर को मिलेगा टेबलेट, साइकिल और स्मार्ट वॉच, टॉप 20 बच्चों को सर्टिफिकेट और गोल्ड मेडल और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट सभी बच्चों को दिया जाएगा।उमागा टीम के प्रशांत मिश्र ने बताया कि साइंस ओलिंपियाड एग्जाम बस्ती में दूसरी बार हो रहा है इससे पहले 2019 में यह परीक्षा कराया गया था।जिसमें 650 छात्राओं ने 20 विद्यालय से प्रतिभाग किया था। इस वर्ष हम जिले के सभी विद्यालयों में संपर्क कर रहे है और अभी तक 2500 प्रतिभागियों का रेजिस्ट्रेशन हो चुका है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. सुधांशु पाण्डेय ने बताया कि शुरू के दौर से अबतक में ऑनलाइन आवेदन में काफी इजाफा हुआ है। इस वर्ष हम 3000 से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन का अनुमान लगा कर काम कर रहे है साथ ही हमारे वेबसाइट www.umaga.in पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन भी चल रहा है।उमागा टीम के विमल पाण्डेय,अशोक प्रजापति, श्यामेन्द्र द्विवेदी, हर्ष, रत्नाकर, शमीर आदि को जिले के सभी विद्यालयों में संपर्क और परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस साइंस ओलंपियाड का परीक्षा शुल्क 150₹ रखा गया है।उन्होंने कहा कि हम लोग निरंतर जिले के लगभग सभी विद्यालयों में संपर्क कर चुके है। कुछ विद्यालय बचे रह गए है जहां टीम द्वारा संपर्क होगा और सभी बच्चे इस साइंस ओलिंपियाड को लेकर काफी उत्साहित है निश्चित ही इस वर्ष अच्छी संख्या में प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628