राज्य बाल विज्ञान कांग्रेस में बस्ती के आठ बाल वैज्ञानिकों का चयन
जनपदीय बाल विज्ञान कांग्रेस का सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ आयोजन, 100 बाल वैज्ञानिक समूहों ने किया प्रतिभाग
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.)। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 100 बाल वैज्ञानिक समहों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 04 समूहों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु किया गया।
चयनित बाल वैज्ञानिक समूहों में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के शुभम सिंह व दिव्यांश सिंह, आरएलएस सिटी इंटरनेशनल स्कूल जान्हवी पांडे व ओजस खण्डेलवाल, जीएसएएस एकेडमी हर्रैया की क्षमा पांडेय व महिमा पांडेय तथा बेगम खैर के इंटर कालेज की नीलाक्षी मौर्य व सौम्या श्रीवास्तव का प्रोजेक्ट शामिल है। सभी बाल वैज्ञानिकों को जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव तथा बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति, जिला समन्यवक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने प्रमाण पत्र, मेडल व इलेक्ट्रिकल सर्किट तथा पेपर माइक्रोस्कोप उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव तथा बीएसए इंद्रजीत ने चयनित बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को जीवन मे अफलता से हताश नही होना चाहिए और अनवरत मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। जिला समन्वयक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने इस राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने बीएसए, निर्णायक मंडल के सदस्यों व मार्गदर्शक शिक्षको को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया।बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों अरविन्द सिंह, विवेक मणि त्रिपाठी, अशोक पांडेय, आशीष श्रीवास्तव, अंगद पांडेय व प्रभात मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संयोजन विद्या मंदिर के वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर अकील अजहर शबनम यादव, अलसबा, अश्वनी पाण्डेय, अंकित गुप्ता, नजराना बतूल, सहित अन्य मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628