यातायात माह के समापन में सम्मानित हुईं विभूतियां
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। यातायात माह नवम्बर 2022 समापन समारोह का आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बस्ती श्री योगेश्वर राम मिश्र रहे।
यातायात माह के समापन समारोह में कार्यक्रम में टीएसआई कामेश्वर सिंह को यातायात कार्यक्रम लिए सम्मानित किया गया। शहर कोतवाल शशांक शेखर राय और थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती प्रदीप कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया। यातायात माह में अधिक चालान करने पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उप निरीक्षक मनीष जायसवाल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद बस्ती केविभिन्न विद्यालयों/कालेजों से आये हुए छात्र - छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम/नाटकों गायन आदि कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी।पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा यातायात माह नवम्बर के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने वाले छात्र-छात्राओं,अध्यापकों, समाजसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा अथक प्रयास से जागरूक कर सफल बनाने की कोशिश की गयी जो लोग नियमों को नही मान रहे थे,उनके विरुद्ध कठोर कदम उठाये गये। उन पुलिस कर्मियों को भी धन्यवाद दिया गया। जागरुकता कार्यक्रम को अपने खबरों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को भी पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा धन्यवाद दिया गया।इस समापन कार्यक्रम कासंचालन जीजीआईसी की सह अध्यापिका मानवी सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, समस्त क्षेत्राधिकारी बस्ती, आरटीओ बस्ती, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्ति,यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628