रोटरी क्लब ग्रेटर ने पटेल एसएमएच हास्पिटल गोटवा में किया फ्री हेल्थ कैम्प, 379 मरीजों का किया परीक्षण
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती)। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा के संयोजन में पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तीन सौ उन्यासी मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिये एक बड़ा अवसर है। मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवायेें भी उपलब्ध करायी गई।
शिविर में मुख्य रूप से डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. मनोज मिश्र, डा. सुरभि वर्मा, डा. आर. एन. चौधरी, डा. लालजी यादव, डा. अतुल श्रीवास्तव, डा. आशुतोष, डा. अफजल, डा. एस.पी. भारती, डा. श्यामनरायन, के साथ स्वास्थ्यकर्मी मनीष चौधरी, शिव प्रसाद, रामस्वरूप, सतीश, शिवशंकर, रामभजन, धु्रवचन्द, पूजा यादव, कविता, फूलपत्ती, राम अजोर के साथ ही रोटेरियन किशन गोयल, प्रतिभा गोयल, अशोक शुक्ल, राम दयाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628