जेल में आवासित बच्चों की सुधि लेने जेल पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने तीन सदस्यीय टीम के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया और वहा पर महिला वंदियो के साथ रह रहे नाबालिग बालक और बालिकाओं का हाल जाना।
गौर तलब है कि न्याय पीठ बाल कल्याण समिति नाबालिग बच्चों के देख रेख और संरक्षण का कार्य करती है,इसी क्रम में महिला वंदियों के साथ जिला जेल में अपनी मां के साथ रह रहे नाबालिग बच्चों का समाचार भी समय समय पर लिया जाता है। सीडब्लूसी के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय में जेल में तीन बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे हैं। तीनों बच्चों को जेल प्रशासन के द्वारा पास के प्राथमिक विद्यालय में दाखिल कराया गया है।तीनों बच्चों को प्रतिदिन स्कूल लाने और ले जाने की व्यवस्था जेल प्रशासन के द्वारा की गई है। बच्चों ने बताया कि उनके पास कापी तथा पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। सर्दी के नए कपड़ों के बारें में अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि दो दिन में व्यवस्था हो जायेगी। चेयर पर्सन प्रेरक मिश्र ने कहा कि न्याय पीठ बाल कल्याण के लिए संकल्प बद्ध है, जहां भी बच्चों को देखरेख की जरूरत होती है, समिति वहां तक पहुंचने का प्रयत्न कर रही है। समिति के लिए बाल हित सर्वोपरि है, और इस दिशा में उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रयास जारी है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628