सांसद खेल महाकुंभ में गांव गरीब किसान के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला - केशव प्रसाद मौर्य
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। सांसद खेल महाकुंभ का 11 दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ में गांव गरीब किसान के बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिला है और प्रतिभाएं निखर रही हैं।
अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपार हर्ष की बात है कि बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश नहीं अपितु विश्व भर में उदाहरण बन गया है। देश भर में 200 सांसदों ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया लेकिन सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुरुआत ही महाकुंभ से हुआ है। कहाकि जब से नरेंद्र मोदी जी ने देश का बागडोर संभाला है, तब से निरंतर खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिला है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती के खिलाड़ियों को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे तो मैं भी सुन रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे कोई हमारा अभिभावक हम सभी का मार्गदर्शन कर रहा हो।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में रूस और यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को भारत का तिरंगा देखकर और भारत के लोगों को सुरक्षित छोड़ने के लिए युद्ध विराम करना पड़ा। यह आपके आशीर्वाद की बदौलत संभव हो पाया। आप सभी ने अपने वोट की ताकत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। जिससे आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। आज भारत के पास जी20 की अध्यक्षता का मौका मिला। यह सिर्फ भारत को नहीं बल्कि की भारत के 130 करोड़ की जनता को मिला। आज दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा मिली है। 15 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा फहराने का अपील किया तो पूरे देश के घर घर में तिरंगा फहराया गया। जिस जम्मू कश्मीर में एक तिरंगा फहराने के लिए अनुमति लेना पड़ता था उसी जम्मू कश्मीर में घर घर तिरंगा फहराया गया। कहाकि उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े शहरों में रिंग रोड नहीं है लेकिन बस्ती में रिंग रोड भी बनने जा रहा है। इससे लगता है कि बस्ती सिर्फ बस्ती नहीं बल्कि बस्ती एक हस्ती है।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग की विभिन्न परियोजनाओं को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले का बस्ती 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश और 2014 के पहले के हिंदुस्तान भी मुझे याद है। पहले बिजली कैसी आती थी, अब कैसी आती है। पहले सड़के कैसी थी अब कैसी हैं। पहले गरीब कल्याण की कैसी योजनाएं थी अब कैसी है। पहले गरीब कल्याण के लिए दिल्ली से एक रुपया चलता था, तो पचासी पैसा बीच में बेईमान खा जाते थे। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं थी, अवसर की कमी थी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप सभी को इतना बड़ा अवसर मिला है। कहा कि इस आयोजन में गांव गरीब किसान के बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। इसके लिए सांसद हरीश द्विवेदी बधाई के पात्र हैं।सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि को अवगत कराया कि इस आयोजन में 4 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया है। यह आयोजन विभिन्न खेलों के 112 कैटेगरी में संपन्न हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि, उपस्थित जनसमूह तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। मंच पर देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, हरैया विधायक अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला प्रभारी अशोक सिंह, सांसद खेल महाकुंभ के संयोजक इंजीनियर केडी चौधरी मौजूद रहे।4230 प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के फुल 4230 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के लिए 212 तथा द्वितीय पुरस्कार के लिए 212 तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 168 टीमों का चयन किया गया है तथा 616 सांत्वना पुरस्कार दिया जाना है। इसी क्रम में निबंध और चित्रकला में 800 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा अच्छे सुझाव देने वाले 200 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, रामसिंगार ओझा, यशकांत सिंह, विवेकानंद मिश्र, अनूप खरे, केके दूबे, प्रमोद कुमार चौधरी गिल्लम, जगदीश शुक्ल, अरविंद पाल, नितेश शर्मा, भावेश पांडेय, सुनील सिंह, दिवाकर मिश्र, जटाशंकर शुक्ल, प्रत्युष विक्रम सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, राकेश शर्मा, अमृत कुमार वर्मा, बालकृष्ण त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, अभिषेक कुमार, आलोक पांडेय, आशीष शुक्ल, बृजभूषण पांडेय, अजय सोनी, मनोज ठाकुर, अखंड प्रताप सिंह, राजेश पाल चौधरी, गौरव त्रिपाठी, आकाश शुक्ल, विनीत तिवारी, देवेंद्र सिंह, रिंकू दूबे, शिवाज्ञा मौर्य, वरुण पांडेय, दिव्यांशु दूबे, वैभव पांडेय, सुखराम गौड़, विद्यामणि सिंह, कात्यायनी चतुर्वेदी, संध्या दीक्षित, अनूप शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, अभिषेक पटेल, गोविंद दूबे, श्रुति अग्रहरी, भानुप्रताप सिंह, ब्रम्हदेव यादव, अनिल दूबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, चंद्रशेखर मुन्ना, धर्मेंद्र जायसवाल, हिमांशु सोनी, अखिलेश शुक्ल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628