सांसद खेल महाकुम्भ में हौसलों की उड़ान उड़ रहे प्रतिभागी

                            (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के छठवें दिन विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का कौशल दिखाया। आज सोमवार को सांसद हरीश द्विवेदी, वरिष्ठ नेता विजयसेन सिंह, बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति, व्यापारी नेता अमर मणि पांडेय ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। बस्ती में अठारह से अट्ठाइस जनवरी तक सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है।

  खेल प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ मे प्रतियोगिता के छठे दिन बैडमिन्टन बालिका वर्ग जूनियर सिंगल के फाइनल मे वसुन्धरा बर्नवाल ने सलोनी उपाध्याय को 21-03, 21-10 से हराकर प्रथम स्थान एवं सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान नव्या सिंह ने प्राप्त किया। बैडमिन्टन बालिका वर्ग जूनियर डबल्स के फाइनल मे वसुन्धरा बर्नवाल एवं निहारिका सिंह की जोड़ी ने जूही उपाध्याय एवं सलोनी उपाध्याय को 21-05, 21-06 से हराकर प्रथम एवं जूही उपाध्याय, सलोनी उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान काजल सिंह एवं प्रियंका ने प्राप्त किया। कैरम बोर्ड सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मे सर्वेश कुमार शुक्ला प्रथम, अम्बुज कुमार श्रीवास्तव द्वितीय एवं रामसागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बोर्ड सीनियर बालिका फाइनल वर्ग मे मनोरमा प्रथम, रूपाली द्वितीय एवं पिंकी गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बोर्ड बालक जूनियर के फाइनल मे आयुष मिश्रा प्रथम, सानिध्य त्रिपाठी द्वितीय एवं रविकेश शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैरम बोर्ड जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मे संध्या प्रथम, कृतिका यादव द्वितीय एवं अर्तिका पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट के बालिका सीनियर वर्ग के फाइनल मे वन्दना सिंह बनाम युक्ति पाण्डेय के बीच खेला गया जिसमे वन्दना एवं उनकी टीम प्रथम एवं युक्ति पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वितीय स्थान पर रही। क्रिकेट जूनियर बालक वर्ग का फाइनल गौरव पाण्डेय बनाम विनय के बीच खेला गया। जिसमे गौरव पाण्डेय एवं उनकी टीम ने विनय एवं उनकी टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विनय एवं उनकी टीम द्वितीय स्थान पर रहे।
 जूनियर बालक वर्ग कबडडी का मैच बनकटी बनाम रूधौली के बीच खेला गया जिसमे रूधौली 41-39 से बनकटी को हराकर अगले राउड मे प्रवेश किया। दूसरा मैच दुबौलिया बनाम कुदरहा के बीच खेला गया जिसमे कुदरहा 25-07 से दुबौलिया को हराकर अगले मैच मे प्रवेश किया। तीसरा मैच नगर क्षेत्र बनाम परसुरामपुर के बीच खेला गया जिसमे नगर क्षेत्र 23-03 से परशुरामपुर को हराकर अगले राउड मे प्रवेश किया। चैथा मैच सल्टौवा बनाम बस्ती सदर के बीच खेला गया जिसमे बस्ती सदर 36- 21 सल्टौवा को हराकर विजयी रही। बैडमिन्टन पुरूष सीनियर वर्ग के मैच मे अश्वनी सिंह ने 21-05, 21-06 से कयूम को हराया। दूसरे मैच मे हर्षल श्रीवास्तव ने 21-09, 21-15 से नितेश राय को हराया। तीसरे मैच मे अनुभव चैधरी ने 21-03, 21-05 के सेट से विनय कुमार को हराया। बैडमिन्टन सीनियर बालिका वर्ग के मैच मे अर्पिता मिश्रा ने 30-15 के सेट से अनीता को हराया। दूसरा मैच रोमा 30-25 के सेट से प्रगति पाण्डेय को हराया।
  निर्णायक की भूमिका मे क्रीडाधिकारी संजय शर्मा, प्रमोद कुमार जायसवाल, सर्वेश कुमार शुक्ला, बब्बन पांडेय, शिव कुमार चैधरी, प्रदीप वर्मा, दुर्गेश कुमार, कृष्ण कुमार शुक्ला, ओम त्रिपाठी, मंजीत सिरताज सिंह, शिवशंकर यादव, रणधीर यादव, महेन्द्र सिंह, बृजेश यादव, वीरेन्द्र निषाद, सुशील चौधरी, विनीत उपाध्याय, अमन दूबे, विकास चैरसिया, फैजान अहमद, विजय प्रकाश चैधरी, राममणी आनन्द दूबे, सुरेन्द्र कुमार, ज्ञान उपाध्याय, राकेश सिंह, सुनील सिंह, राम कुमार वर्मा, रामतौल, रज्जब शाह, रामसिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, पंकज चैधरी, दिव्यांशी श्रीवास्तव, पिंकी गुप्ता, मनीष सिंह, कमर खलील, अमितेश सिंह, अभिनव, आदि उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राजेश द्विवेदी, सुनील सिंह, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, जटाशंकर शुक्ल, प्रत्युष विक्रम सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, राकेश शर्मा, अमृत कुमार वर्मा, रिंकू दूबे, बालकृष्ण त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, अभिषेक कुमार, आलोक पांडेय, आशीष शुक्ल, मनोज ठाकुर, अखंड प्रताप सिंह, राजेश पाल चौधरी, अवनीश सिंह, गौरव त्रिपाठी, सोनू पांडेय, दिव्यांशु दूबे, सुखराम गौड़, विद्यामणि सिंह, कात्यायनी चतुर्वेदी, संध्या दीक्षित, अनूप शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, अभिषेक पटेल, गोविंद दूबे, श्रुति अग्रहरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अनूप पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
क्रिकेट में बस्ती नगर, दुबौलिया और कप्तानगंज की जीत

सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत क्रिकेट का जूनियर बालिका क्रिकेट का फाइनल मैच बस्ती सदर और बस्ती नगर के बीच खेला गया जिसमें बस्ती नगर विजयी रही। सीनियर क्रिकेट का पहला क्वार्टर फाइनल रामनगर और कप्तानगंज के बीच में खेला गया। रामनगर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। कप्तानगंज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 08 ओवरों में 6 विकेट पर 114 रन बनाया। जवाब में रामनगर की टीम 51 रन बनाकर आल आउट हो गई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बहादुरपुर और दुबौलिया के बीच खेला गया। दुबौलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 87 रन बनाए। जवाब में उतरी बहादुरपुर की टीम मात्र 67 रन ही बनाकर मैच हार गई।

          ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

सांसद खेल महाकुंभ में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप खरे, राना दिनेश प्रताप सिंह व जगदीश शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में खेली गई। सब- जूनियर , जूनियर, और सीनियर बालक - बालिका वर्ग मे खिलाड़ियों प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें प्रमुख रुप से जूनियर बालक वर्ग में सूर्यांश मिश्रा (प्रथम), ग्रंथ अग्रवाल (द्वितीय) एवं गर्व मिश्रा (तृतीय) रहे। वही बालकों की सीनियर वर्ग स्पर्धा में दीपांश सिंह (प्रथम) गुलशाद (द्वितीय), दिव्यांश कसौधन (तृतीय) रहे। जबकि बालिका जूनियर वर्ग स्पर्धा में प्रीति आर्य (प्रथम) प्रिया (द्वितीय) तथा मुस्कान (तृतीय) रही। इसी क्रम में बालिकाओं की सीनियर वर्ग में अंशिका यादव (प्रथम) सुधा (द्वितीय) अनीशा (तृतीय) रही । सब- जूनियर बालक वर्ग में नवदीप (प्रथम), ईश्वर गौतम (द्वितीय), अंश (तृतीय),आर्यन ने चतुर्थस्थान प्राप्त किया। वही सब- जूनियर बालिका वर्ग में (अनिक।) प्रथम, अप्पवी (द्वितीय), जिज्ञासा सिंह (तृतीय) रही। यह मैच बस्ती ताइक्वांडो के मुख्य प्रशिक्षक वा 'हॉल ऑफ फेम' अवार्ड से सम्मानित विनीत कुमार एवं प्रशिक्षक मोहम्मद नईफ, संदीप कुमार रहे।कार्यक्रम के अंत मे बच्चों ने बहुत सुंदर पिरामिड, सेल्फ डिफेंस, रोड फाइट का प्रदर्शन किया। जबकि स्वयं प्रशिक्षक बिनीत कुमार ने अपने सिर से टाइल्स तोड़ कर सबको चौंका दिया। अपने ऊपर 10 बच्चों को खड़ा करके अपने शक्ति का परिचय दिया।

   खानपान की व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता

सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था देख रहे वॉलेंटियर अपने घर में होने वाले आयोजनों की तर्ज पर इस कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए हैं। भोजन व्यवस्था के प्रमुख प्रदीप पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन खेल व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था में लगे हुए 2 हजार लोगों के भोजन देने की व्यवस्था में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे नाश्ता जिसमें हलुआ, चना, पोहा इत्यादि रहता है। प्रतिदिन 01 बजे लोगों के लिए लंच पैकेट स्टेडियम पहुंचाते हैं तथा रात्रि को व्यवस्था में लगे लगभग पांच सौ कार्यकर्ताओं के भोजन का इंतजाम रहता है। भोजन व्यवस्था प्रदीप पांडेय के साथ कार्यकर्ताओं की टीम अपनी सेवा प्रदान कर रही है।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत