यूपी में 9055 नवनियुक्त उप निरीक्षकों को पीएम मोदी ने किया सम्बोधित : लखनऊ में सीएम योगी व बस्ती में डीआईजी आरके भारद्वाज ने दिया नियुक्ति पत्र
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पुलिस विभाग के नवनियुक्त उप निरीक्षक अपने में विद्यार्थी जीवन को जीवित रखें, हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहे, अपनी क्षमता बढ़ाते रहें तथा संवेदनशील रहे। प्रदेश के 9055 नवनियुक्त उप निरीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवनियुक्त उपनिरीक्षक प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। कानून व्यवस्था मजबूत रहने पर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, नए इन्वेस्टमेंट आएंगे तथा लोगों का जीवन सुखमय होगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी उप निरीक्षकों को तथा उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बस्ती के राज कन्नौजिया को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश के 1200 नवनियुक्त उप निरीक्षक उपस्थित थे। उनको संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष से प्रदेश में फॉरेंसिक जांच के लिए इंस्टिट्यूट की स्थापना हो जाएगी। प्रशिक्षण में आईपीसी, सीआरपीसी, साइबर क्राइम, ट्रैफिक व्यवस्था, फॉरेंसिक जांच संबंधित सभी प्रकार के ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन के द्वारा प्रदेश के 9055 अभ्यर्थियों के परिवार के लिए यह होली एवं रामनवमी का सबसे अच्छा उपहार है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में 5.50 लाख भर्ती सरकारी नौकरी में हुई है, जिसमें से डेढ़ लाख से अधिक केवल पुलिस विभाग में हुई है। पुलिस विभाग में समाप्त हुई 54 पीएसी की कंपनियों की पुनर्स्थापना की गई है, पुलिस लाइन एवं थानों में अवस्थापना संबंधित सुविधाए बढ़ाई गई है, आधुनिक उपकरणों से पुलिस बल को लैस किया गया है, महिला कार्मिकों में 3 गुना वृद्धि हुई है तथा ट्रेनिंग की क्षमता बढ़ाकर 3 गुना अधिक की गई है। (बस्ती मण्डल के तीनों जिलों से 156 उप निरीक्षक नियुक्त हुए)सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपील किया कि वह आम आदमियों के साथ मित्रतापूर्वक व्यवहार करें तथा अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करें। अट्ठारह नगर निगम जिलों को सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरायुक्त, आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था की गई है तथा साइबर थाने गठित किए गए हैं। समारोह को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी देवेंद्र चौहान ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने किया। लखनऊ में इस अवसर पर एडीजी संजय सिंघल, श्रीमती अपर्णा कुमार, राजेंद्र पाल सिंह, केएस प्रताप भी उपस्थित रहे।
(नियुक्ति पत्र वितरण एवं पीएम मोदी व सीएम योगी का सीधा प्रसारण देख रहे अधिकारी व नियुक्त उप निरीक्षक)बस्ती में पुलिस लाइन सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नवनियुक्त उप निरीक्षकों, प्लाटून कमांडर पी.ए.सी. तथा अग्निशमन अधिकारियों को दिखाया गया। इस अवसर पर आईजी आर.के. भारद्वाज ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े पुलिस परिवार में आप सभी का स्वागत है। जिस निष्पक्षता एवं पारदर्शी प्रक्रिया से आपकी भर्ती हुई है उसी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन न्याय प्रिय ढंग से करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक ले तथा सेवाकाल में पीड़ित को न्याय प्राप्त करने में मदद करें।
इस अवसर पर उन्होंने बस्ती के अंकिता शुक्ला तथा पूनम विश्वकर्मा, संतकबीरनगर के सुमित कुमार, तथा सिद्धार्थनगर के आलोक श्रीवास्तव एवं मोहम्मद रहीम को नियुक्ति पत्र अपने हाथों से प्रदान किया। उन्होंने बताया कि बस्ती परिक्षेत्र से कुल 156 लोगों का चयन हुआ है जिसमें से 20 महिलाएं हैं। इसमें से 84 बस्ती, 56 संत कबीर नगर तथा 16 सिद्धार्थ नगर से चयनित हुए हैं। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, शेषमणि उपाध्याय, प्रीति खरवार, आर आई संदीप यादव, एल यू इंस्पेक्टर आलोक सिंह उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628