बस्ती में पुलिस मुठभेड़ : सीएससी संचालक को गोली मारने वाला गिरफ्तार
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती)। परसरामपुर थाना क्षेत्र में हरीगांव में ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक विरेन्द्र राजभर पुत्र रामधीरज उर्फ जंगली निवासी हरिगाँव थाना परसरामपुर को गोली मारकर भागने वाले अपराधी इसी थाना क्षेत्र के पड़री बाबू निवासी शिवम सिंह पुत्र राकेश सिंह को थाने की पुलिस टीम, स्वाट टीम एवं एसओजी टीम ने 15 घण्टे के अंदर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
27 फरवरी को दोपहर हुई उक्त घटना में विरेन्द्र राजभर ने मुअसं. 67 / 2023 पर धारा 307 आईपीसी दर्ज कराया था। पुलिस ने शिवम को आज भोर में करीब साढ़े चार बजे पंचमुखी चौराहा भेदूगंवा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अभियुक्त शिवम सिंह द्वारा अपने तमंचे से जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया गया जिसमें गोली का. विजय यादव के दाहिने बाजू को रगड़ती हुई निकल गयी। आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिसमें शिवम सिंह के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी, जिससे वह नीचे गिर गया। उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों घायलों को ईलाज हेतु सीएचसी परसरामपुर भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया।कल दिन में करीब 2.30 बजे दिन मे हरीगाँव में बुर्का पहनकर और गमछे से मुंह बांधे अपने सााथी के साथ मिलकर ग्राहक सेवा केन्द्र विरेन्द्र कम्प्यूटर एव ग्राहक सेवा केन्द्र हरीगाँव पर आकर पैसा निकालने के लिए पूछा तो ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विरेन्द्र राजभर पुत्र रामधीरज उर्फ जंगली निवासी हरिगाँव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती से कुछ बातों को लेकर कहासुनी करने लगे थे, इसी बीच अवधेश पाण्डेय नामक व्यक्ति उसके दूकान की तरफ आ गयेे। जिन्हें वे सब धमकाते हुए बोले कि यहाँ से भाग जाओ तब अवधेश पाण्डेय ने कहा कि क्यों भाग जाऊँ। इस पर अभियुक्त शिवम सिह उर्फ प्रियांशु सिह द्वारा अवधेश पाण्डेय को डराने की नियत से अपने पास रखे अवैध पिस्टल से उन पर फायर कर दिया जो बच गये तथा ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विरेन्द्र राजभर के पैर में भी गोली मार दिये थे।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्याम मोहन त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर त्रिपाठी, उ. निरी. उमेश चन्द्र वर्मा थाना परसरामपुर, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक शशिकांत, स्वाट टीम के हे. का. सुधीर शर्मा, का. धीरज यादव, अरविन्द कुमार, रमेश चौहान व धर्मेन्द्र कुमार, एसओजी के हेका. अनंत यादव, कां. शाजीद जमाल, एवं अभिषेक सिंह एवं परसरामपुर थाने के हेका. दिग्विजय सिह, हेमन्त सिह, विनोद यादव, भगवान दास का. विजय यादव, देवेन्द्र निषाद, शिव यादव, विन्द्रेश साहनी व धननंजय चौधरी और सर्विलांस सेल के हेका. सतेन्द्र कुमार शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628