धूमधाम से मनाया सीएमएस विद्यालय का 16वां स्थापना दिवस
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.)। सीएमएस विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन बस्ती के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय, विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे, प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर एवं मां जगदम्बा का पूजन कर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के बच्चों हर्षिता, दिव्यांशी एवं दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम को देखते हुए काफी सराहना की और कहा कि विद्यालय के कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय में शिक्षा और अनुशासन के साथ साथ बच्चों को संस्कार एवं खेल की भी सुविधा उपलब्ध है। मैं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मण्डलायुक्त ने कहा कि जल्द ही विद्यालय के प्रबंधक से बात कर विद्यालय के बड़े ...